जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय आनापुर गांव में विज्ञान भवन का हुआ भूमि पूजन

प्रारंभिक शिक्षा छात्रों के लिये उवर्रक होती है, अभिवावक छात्रों को विद्यालय अवश्य भेंजें

जौनपुर। मछलीशहर तहसील के आनापुर गाँव में प्राथमिक विद्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉ अविनाश सिंह पटेल ने विज्ञान भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सरस्वती माँ के प्रतिमा पर माल्यर्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

इसके बाद भूमि पूजन के बाद कार्यक्रम में आए छात्रों के अभिभावकों को संबोधित करते हुए छात्रों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा इनके भविष्य के लिए खाद- पानी की तरह काम करती है। जो छात्र प्रतिदिन विद्यालय आते हैं उन्हें कुछ न कुछ ज्ञान अवश्य अर्जित करते हैं। कार्यक्रम से पहले उन्होंने भवन निर्माण के लिए ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक के साथ अन्य लोगों द्वारा मिले निजी सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए दूसरों गाँवो के जनप्रतिनिधियों और अध्यापको से प्रेरणा लेने की बात कही। 

कार्यक्रम में इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी के अलावा ग्राम प्रधान राकेश कुमार बिंद, डॉ दिवाकर यादव, उदयचंद यादव, राम सागर विश्वकर्मा, क्षमा  मिश्र, नीलम यादव, रीना कुमारी के साथ दर्जनों अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राम प्रसाद यादव ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने