सुइथाकला। बकरे को कैथेटर लगते देख हुए लोग अचम्भित

जौनपुर,सुइथाकला। शनिवार को क्षेत्र के चिकित्सक द्वारा बकरे को कैथेटर लगाते हुए देख लोग अचम्भित हो उठे। उनका कहना था कि अभी तक आदमियों में पेसाब की समस्या होने पर कैथेटर लगता देखा गया है लेकिन पशु को पहली बार लगता देखा जा रहा है। मामला क्षेत्र के राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर का है,जहाँ ईसापुर गाँव निवासी पशुपालक सिधारी के बकरे का सफल आपरेशन कर पथरी निकाला गया और कैथेटर लगाया गया। बताया जाता है कि उक्त बकरा पिछले दो दिनो से पेसाब की समस्या से ग्रस्त था। अन्ततः पशुपालक द्वारा अढ़नपुर लाया गया जहाँ तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल ने परीक्षण के दौरान पथरी होना बताया। पशुपालक की सहमति पर डाक्टर पालीवाल द्वारा आपरेशन कर पथरी निकालते हुए कैथेटर डाला गया  कैथेटर लगाते देख लोग अचम्भित हो उठे। सूत्रों की मानें तो अभी तक बड़े संस्थानो में ही ऐसा होता पाया गया है। बकरे को सामान्य होता देख पशुपालक ने राहत की साॕस ली|

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने