आज 16 सितंबर 2022 को मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किए जाने वाले कार्यों में सहयोग के लिए *सहयोग ऐप* तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुणवत्ता परक शाला पूर्व शिक्षा हेतु *बाल पिटारा* ऐप लोक भवन लखनऊ से लांच किया गया जिसका सजीव प्रसारण ब्लॉक सभागार राही में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिखाया गया उक्त कार्य क्रम का आयोजन जनपद स्तर राही सभागार में सम्पन्न हुआ उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय विधायक सदर के प्रतिनिधि के रुप में विकासखंड राही के ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र बहादुर यादव द्वारा किया गया ब्लाक प्रमुख द्वारा अपने उद्बोधन में अवगत कराया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है और गांव में कोई भी बच्चा कुपोषित न रहे इसके लिए अभिभावकों को जागरूक करना जरूरी है ब्लॉक प्रमुख द्वारा विकासखंड राही के 5 आंगनबाड़ी केंद्रों भदोखर, पुरुषोत्मपुर करोर, सुलाखियापुर,जहांनपुर कोडर,कोरचंदामऊ का लोकार्पण किया गया अपने उद्बोधन में मा0 ब्लाक प्रमुख द्वारा अवगत कराया गया कि स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है जिसका परिणाम है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों में कुपोषण एवं एनीमिया की दर में कमी आ रही है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी /परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण राजेश कुमार मिश्रा द्वारा अपने उद्बोधन में अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय पोषण अभियान की समुदाय आधारित गति विधियों अन्न प्रlशन ,गोद भराई ,सुपोषण दिवस ,गृह भ्रमण आदि कार्यक्रम के दौरान दिए जाने वाले स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी परामर्श से कुपोषण व एनिमिया की दर में कमी आई है किंतु अभी भी सामान्य जनमानस को समाज में व्याप्त कुपोषण एवं एनिमिया के संबंध में जागरूक करने की आवश्यकता है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया कि 1 सितंबर 22 से 30 सितंबर 2022 तक समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण माह की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हो रहा है जिसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर समुदाय आधारित गतिविधियां, रेसीपी व्यञ्जन प्रतियोगिता गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच ,कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जांच बी एच एस एन डी सत्र पर की जा रही है उक्त के साथ-साथ कुपोषित बच्चों का समुदाय स्तर पर प्रबंधन ,पोषण परामर्श आदि गृह भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दिया जा रहा है इसी कड़ी में 22 सितंबर 2022 को समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वस्थ बालक बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा अपने बच्चों की नियमित देखभाल रखने वाले स्वस्थ बच्चों के अभिभावकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा कार्यक्रम के इस अवसर पर 03 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई 6 माह पूर्ण करने वाले 2 बच्चों का अन्नप्राशन ब्लॉक प्रमुख राही तथा प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी परियोजना निदेशक राजेश कुमार मिश्रा , डीoपीo सिंह द्वारा किया गया l
  स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विकास खंड राही की 11 शहर की 05 अमावा की 05 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l

 सामान्य जनमानस को उनके स्वास्थ्य एवं पोषण के संबंध में जागरूक करने हेतु वर्ल्ड विजन इंडिया के सौजन्य से पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर माननीय ब्लाक प्रमुख द्वारा रवाना किया गया उक्त कार्यक्रम का संचालन प्रभारी बालिका शिक्षा एस0एस0 पांडेय द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी हरचंदपुर अजय कुमार बाल विकास परियोजना अधिकारी राही सुरेन्द्र कुमार बाल विकास परियोजना अधिकारी सलोन नागेन्द्र कुमार भारतीय मुख्य सेविका रमाकांती, संध्या श्रीवास्तव, किरन देवी, कुसुम माधुरी, शीबा जहीर नक़वी तथा विकास खंड राही ,अमाँवा,शहर की आंगनवाड़ी कार्यकत्रिया उपस्थित रही।

खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9838550303,8112931792

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने