खुटहन। गोष्ठी मे क्षय रोग जड़ से समाप्त करने को किया जागरुक 

जौनपुर,खुटहन। एसएससआरएम इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल एंड इंजीनियरिंग कालेज तिघरा में शनिवार को क्षय रोग बिषयक गोष्ठी आयोजित कर इसे जड़ से मिटाने के लिए लोगों को जागरुक किया गया। प्रधानाचार्य पूजा पाण्डेय ने कहा कि क्षय रोग छुआछूत से बढ़ता है। पीड़ित के खांसने, छीकने या थूकने से इसका संक्रमण होता है। इससे बचाव के लिए साफ सफाई के साथ साथ नियमित ब्यायाम करना चाहिए। शिकायत पर चिकित्सकों की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। कार्यक्रम को लेक्चरर सौरव सिंघा और कृष्णकांत ने भी संबोधित किया। संस्थान के निदेशक एस एम रजा ने आगंतुको का आभार प्रकट किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने