मथुरा।।
वृन्दावन। गोपीनाथ बाजार स्थित श्रीकृष्ण काली पीठ में शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में इन दिनों 10 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ श्रीकृष्ण काली पीठाधीश्वर डॉ. केशवाचार्य महाराज के आचार्यत्व में अत्यंत श्रद्धा व धूमधाम के साथ चल रहा है।जिसके अंतर्गत वेदज्ञ विप्रों के द्वारा दुर्गा सप्तशती, दुर्गा चालीसा एवं हवन आदि के अनुष्ठान किए जा रहे हैं।
श्रीकृष्ण काली पीठाधीश्वर डॉ. केशवाचार्य महाराज ने बताया है कि श्रीकृष्ण काली पीठ में प्रति वर्ष दोनों नवरात्रों में विश्वशांति एवं विश्वकल्याणार्थ शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जाता है।जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों के असंख्य भक्त श्रद्धालु भाग लेते हैं।यह आयोजन पिछले लगभग 40 वर्षों से आयोजित हो रहा है।
आयोजन के मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि श्रीकृष्ण काली पीठ में विराजित मैय्या अत्यंत चमत्कारिक हैं।इनके दर्शन मात्र से सभी की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।यह श्रीधाम वृन्दावन का प्राचीन व सिद्ध स्थल है।
उन्होंने बताया कि 5 अक्तूबर को इस शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहूति होगी।साथ ही 108 कन्याओं का पूजन-अर्चन करके उन्हे उपहार वितरित किए जाएंगे।

राजकुमार गुप्ता 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने