जौनपुर। बच्चा चोरी अफवाह में प्रशासन की करें मदद

शहर से लेकर गांवो तक मची दहशत,बेकसूर लोगो की हो रही पिटाई

जौनपुर पुलिस अफवाहों के संबंध में लोगो से सहयोग की अपील

जौनपुर। देश में इस वक्त एक ऐसे दुश्मन ने दस्तक दी है जो दिखता नहीं है लेकिन किसी भी क्षेत्र में अशांति फैलाने की ताकत रखता है। सामान्य लोगो को कानून अपने हाथ में उठाने के लिए लाचार व मजबूर कर देता है, अंजाने डर से असत्य को ही सत्य मानने के लिए मजबूर कर देता है। देश के इस दुश्मन का नाम है अफवाह जो तीन राज्यों के बाद उत्तर प्रदेश में तेजी से फैल रही है प्रदेश के अगल अलग जिलों से बच्चा चोरी की अफवाह ने इतना तूल पकड़ा कि कहीं भी भीड़ का एक झुंड किसी को भी शक होने पर पिट रहा है ऐसे में भीख मांग कर अपना जीवन जीने वाले असहाय व गरीब लोग समेत मासूम राहगीर बेवजह बच्चा चोरी करने के शक से उन्हें बुरी तरह से पिटा जा रहा है। प्रदेश के ऐसे कई जिले हैं जहां ऐसी घटनाएं देखने व सुनने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर बच्चा चोरी के शक में जनता द्वारा मारने पीटने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसके डर वस अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजना तो दूर की बात है लोग घरों के अंदर भीषण गर्मी में सोने को मजबूर हैं। जिसको संज्ञान में लेते हुए खुद एडीजी प्रशांत कुमार ने प्रदेशवासियों से अफवाहों से बचते हुए अपने बच्चों को बचाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जिलों को अधिकार दिया गया है कि जहां भी कोई भी जानबूझकर माहौल खराब करे वहां ऐसे लोगो पर रासुका भी लगाई जा सकती है साथ ही आईटी टीम लगातार सोसल मीडिया की माँनीटरिंग कर रही है।वजिसपर जौनपुर पुलिस द्वारा अफवाहों के संबंध में लोगो के सहयोग की अपील कहा जा रहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दे बच्चा चोरी की अफवाह/आशंका पर विना पुष्टि किए किसी भी व्यक्ति के साथ मारपीट/हिंसा न की जाए। मारपीट करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक की जायेगी यदि कहीं पर ऐसी संभावना प्रतीत होता है तो तत्काल इसकी सूचना संबंधित क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी/यूपी -112 को देने के साथ अन्य बातें कही गई हैं। लोगों से अपील करता है कि अफवाहों पर ध्यान न दे खुद अफवाह से बचे व अपने बच्चो को भी अफवाहों से बचाने के साथ स्कूल जरूर भेजें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने