*बाराबंकी*

*एक जुलाई और दस जुलाई को दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर यदि मोहम्मदपुर चौकी के द्वारा कारवाई की गई होती तो आज नाबालिग बच्चों के पिता चौकीदार की मौत नहीं होती*


प्लाट पर नौकरी कर रहे चौकीदार को कुछ अज्ञात लोगों ने पति-पत्नी दोनों पर पेट्रोल डाल कर जिंदा जला दिया आज जले हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान पति की मौत हो गई पूरा मामला बाराबंकी जनपद के नगरकोतवाली के मोहम्मदपुर पुलिस चौकी के सफेदाबादी स्थित गुलमोहर रेजीडेंसी का बताया जा रहा है जहां पर मृतक शेषनाथ उम्र लगभग 50 वर्ष जो काफी दिनों से अपने परिवार के साथ यहां पर नौकरी कर रहे थे और चौकीदारी का कार्य भार देख रहे थे जिनके ऊपर इससे पूर्व भी दो बार पेट्रोल डाल कर जलाने की कोशिश की गई जिसकी शिकायत मोहम्मदपुर चौकी पर दी गई लेकिन मोहम्मदपुर चौकी इंचार्ज ने शिकायतों को ठंडे बस्ते में डाल दिया मामला 1 जुलाई तथा 10 जुलाई को इसी घटना को अंजाम देने के हित से पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई थी लेकिन शिकायतों के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई और पुलिसिया कार्रवाई से अज्ञात हमलावर के हौसले और बढ़ गए जिन्होंने सोमवार की रात समय लगभग दो बजे  पति-पत्नी दोनों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया मृतक की बहन आंचल ने बताया कि दो अज्ञात लोग आए थे और एक  गुलमोहर के पेड़ के पास खड़ा था दूसरे ने दोनों लोगों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया मृतक के दो बच्चे जिनकी उम्र तीन वर्ष और 10 वर्ष हैं जिसकी माता को भी पेट्रोल डाल कर जलाया गया है अब देखने की बात यह है इन बच्चों की परवरिश कौन करेगा फ़िलहाल पुलिस ने आनंन फानन में संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर सक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है


 *बॉक्स में* मृतक शेषनाथ चौकीदारी के लिए सुपरवाइजर के माध्यम से गुलमोहर रेजीडेंसी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड प्लाटिंग पर  नौकरी करता था और तेज रोशनी की टार्च से चारों तरफ देखता था कुछ अज्ञात व्यक्ति अन्य महिलाओं को लेकर प्लाट के चारों तरफ घूमते थे जिन्हें टॉर्च लगाने पर आपत्ति हो रही थी और कई बार चौकीदार को टच लगाने से मना किया और आज यह बड़ा हादसा हो गया अब मृतक के नाबालिग बच्चों की परवरिश कौन करेगा और सरकार की तरफ से क्या मदद मिलती है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने