बदलापुर। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा की समीक्षा बैठक संपन्न

जौनपुर,बदलापुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र बदलापुर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा संविलियित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बैठक खंड शिक्षा अधिकारी बदलापुर शैलेंद्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में समस्त विद्यालयों को उनकी वर्तमान छात्र संख्या के आधार पर फॉर्म भरने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। लक्ष्य के अनुसार फार्म भरने का सभी शिक्षकों ने संकल्प लिया। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा कि जनपद के नोडल व ए आर पी डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्त ने बताया कि इस फार्म को भरने के लिए वे छात्र पात्र हैं जो कक्षा आठ में  अध्यनरत हैं। कक्षा 7 में 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के बच्चों के लिए 5% की छूट है।अभिभावक की आय 3,50,000 से अधिक न हो। परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आवासीय विद्यालय, प्राइवेट विद्यालय जो वित्त पोषित न हो छात्र फार्म नहीं भर सकेंगे। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों प्रतिमाह ₹1000 की दर से कक्षा 9, 10, 11 एवम् 12में( कुल 4 वर्ष में) ₹48000 कुछ योग्यताओं के साथ मिलेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने