रायबरेली , 23 सितंबर 2022 
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की चौथी वर्षगांठ पर बचत भवन में आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया गया । 
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्षा पूर्णिमा श्रीवास्तव ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है । उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनवाने और वितरित करने में स्वास्थ्य विभाग का हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रूपये तक की मुफ्त इलाज की सुविधा सरकारी/चिन्हित निजी चिकित्सालय में प्राप्त कर सकता है । कोई भी लाभार्थी अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, श्रमिक बोर्ड से पंजीकृत पहचान पत्र या श्रम कार्ड, अंत्योदय कार्ड, प्रधानमंत्री या फिर मुख्यमंत्री की चिट्ठी इत्यादि ले जाकर किसी भी जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र), जन सेवा केंद्र पर जाकर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके साथ ही पंचायत सहायक से भी मिलकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि चार साल में लगभग 3.50 लाख पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है और 15,746 लाभार्थी इस योजना का लाभ ले चुके हैं |
आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डा. अशोक रावत ने बताया कि इस योजना के तहत गंभीर बीमारियों जैसे ह्रदय रोग, किडनी रोग, घुटना प्रत्यारोपण, कैंसर, मोतियाबिन्द आदि की सर्जरी इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है | इस योजना के तहत 5 लाख हेल्थ पैकेज हैं | आयुष्मान योजना के तहत जनपद में 20 सरकारी एवं 09 निजी अस्पताल सूचीबद्ध है जहाँ पर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है | लाभार्थी अपनी पात्रता जानने / निःशुल्क इलाज के लिए निःशुल्क हेल्पलाइन नम्बर -1800-1800-4444 पर कॉल कर सकते हैं , नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जा सकते हैं या नजदीकी सूचीबद्ध अस्पताल में जाकर आरोग्य मित्र से मिल सकते हैं | 
इस अवसर पर 20 पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया गया ।
इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह ,डॉ. अरुण वर्मा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डीएस अस्थाना , जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ हरीश वैश्य ,आयुष्मान मित्र शंकर भारती एवं आशीष त्रिवेदी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर _9838550303,8112931792

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने