जौनपुर। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने छापा मारकर अवैध क्लिनिक को किया सीज

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के मोलनापुर गांव में इलाज के बाद मासूम की मौत होने के मामले में स्वास्थ्य महकमा सक्रिय हो गया है। शनिवार को पीएचसी प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने स्वास्थ टीम के साथ छापा मारा और प्राथमिक कार्रवाई के तौर पर क्लीनिक को सीज कर दिया है। इसके अलावा क्लीनिक से दवाओं को भी कब्जे में ले लिया है। बताते हैं कि मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मोलनापुर निवासी अमरनाथ उर्फ अर्जुन ने गुरुवार को 2 वर्ष के यमंत सिंह की तबीयत बिगड़ने पर उक्त गांव के ही एक प्राइवेट क्लीनिक पर गए थे। आरोप है कि गलत दवा देने के चलते उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इसकी शिकायत थाना मीरगंज सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर को की थी। परिजनों की शिकायत पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजेश कुमार ने पीएचसी टीम के साथ पहुंचे। यहां टीम ने थोड़ी देर तक छानबीन के बाद क्लीनिक को सीज कर दिया है। 

पीएचसी प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी। सीएमओ कार्यालय के निर्देश पर टीम द्वारा क्लीनिक के दस्तावेजों व अन्य गतिविधियों के संबंध में पड़ताल की जाएगी। इस अवसर पर स्वास्थ शिक्षा अधिकारी शिव शंकर, प्रतिरक्षा अधिकारी मनोज सिंह, नेत्र परीक्षण अधिकारी अखिलेश, महेश सिंह, नवीन कुमार चौहान, राजेश कुमार, विनोद कुमार, मीरा सरोज, राहुल यादव, अशोक कुमार, वकील चौहान व रमेश चंद आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने