कटका ,अंबेडकर नगर। विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठगी किए जाने के मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना के मुंडेहरा गांव निवासी विनय कुमार ने अपने गांव के ही मिथुन और कप्तान निषाद, आजमगढ़ जनपद के अनिल, हंसराज और संदीप, मऊ जनपद के अनिल कुमार और वीरेंद्र तथा गोरखपुर जिले के राम सजन आदि को विदेश भेजने के नाम पर हर एक से ₹50000 लिए। कुछ ने रकम का भुगतान नकद किया तो कुछ ने खाते में रुपया भेजा।आरोपित ने सभी लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट बुलाया और सुबह चार बजे हवाईजहाज से विदेश भेजने का दावा किया।नौकरी के लालच में सभी बेरोजगार हवाई अड्डा पर इंतजार करते रहे किंतु वह समय से नही पहुँचा।युवकों ने ठग की खोज कर उसे लेकर स्थानीय थाना पहुँचे जहाँ थानाध्यक्ष ने कार्यवाही करने से इंकार करते हुए तहरीर नही लिया।थक हारकर सभी पीड़ित वापस चले गए।इस से पूर्व एक तांत्रिक द्वारा सोने के गहने निकलने का दावा कर कटका थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से ठगी करने के मामले के चंद दिनों में ही ठगी का दूसरा मामला सामने आने से लोगों में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।थानाध्यक्ष अभय कुमार ने तहरीर मिलने से इनकार करते हुए कहा कि जहां अपराध हुआ है तहरीर वहीं पर दी जानी चाहिए ।

खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9838550303,8112931792

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने