बदलापुर। चार दिवसीय प्रशिक्षण के छठवें बैच का हुआ समापन

जौनपुर,बदलापुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण के छठवें बैच का समापन हुआ। इसमें ब्लॉक के सभी प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र ने प्रतिभाग किया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बालवाटिक से कक्षा तीन तक के बच्चों का भाषा व गणित में निपुण बनाना है। यह तभी संभव है जब पहले विद्यालय निपुण बने फिर ब्लॉक निपुण बनें, जिला निपुण बनें, मंडल निपुण बने तब प्रदेश निपुण बनेगा। इस प्रशिक्षण में एआरपी राजभारत मिश्र, उमेशचंद्र दुबे, डॉ राकेश पाल आदि लोग समय सारिणी के अनुसार गतिविधियों, प्रेरणा गीतों व सरल से सरल तरीकों को अपनाकर प्रतिभागियों को प्रेरित कर रहे हैं। जिससे प्रतिभागी कक्षा में जाने के बाद पूरे उत्साह के साथ प्रसन्न होकर शिक्षण कार्य करें। 

प्रशिक्षण में तकनीकी सहायता दिवाकर दूबे,  निरमेलेंदु यदुवंशी, देवेंद्र आदि ने किया। इस प्रशिक्षण की निगरानी वेब कैमरा व अन्य तकनीकी यंत्रो द्वारा सीमैट प्रयागराज द्वारा निरंतर किया जा रहा है। जनपद के उच्चाधिकारियों द्वारा लगातार सन्दर्भदाता का उत्साहवर्धन व सुझाव दिया जा रहा है। इस अवसर पर आलोक मिश्र, रामजनम यादव, संतोष सिंह, हरिश्चन्द्र विश्वकर्मा, गरिमा सिंह, शीला त्रिपाठी, दुर्गाशंकर पांडे, गीता जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने