जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री संबोधित भेजा गया ज्ञापन

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा  शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद सरोज के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन।

विद्यालय संचालन का समय 10:00 से 4:00 बजे तक किया जाए--डॉ अतुल प्रकाश यादव

जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई रामपुर द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद सरोज को सौंपा ज्ञापन। आयोजित ज्ञापन सभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिला अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने कहा कि शिक्षक वर्तमान समय में उत्पीड़न और शोषण काल के दौर से गुजर रहा है, शिक्षकों के हित का एक भी काम नहीं हो पा रहा है न तो प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति न स्थानांतरण और न समायोजन हो रहा है, ना तो पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली हो रही है और ना ही ग्रेड पे 4800 पर न्यूनतम मूल वेतनमान 17140 18150 दिया जा रहा है जिससे शिक्षकों के मन में भारी आक्रोश एवं पीड़ा है। समय से न पहुंच पाने के आरोप में अध्यापकों के खिलाफ की जा रही है जा रही प्रतिकूल प्रविष्टि, निलंबन, वेतन रोकने आदि जैसी कार्यवाही से बचने के लिए विद्यालय संचालन का समय पूर्व की भांति 10:00 बजे से 4:00 बजे तक करने तथा सत्र का शुभारंभ अप्रैल से ना करके जुलाई से जून करने पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने की मांग की। ज्ञापन सभा को जिला महामंत्री शिव कुमार सरोज वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद कुमार यादव कोषा अध्यक्ष रविंद्र बहादुर सिंह आदि ने संबोधित किया। ब्लॉक इकाई अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हरिश्चंद्र कनौजिया, प्रभु नारायण यादव, सत्य प्रकाश पांडे,जय प्रकाश सिंह, कैलाश नाथ, रामसूरत मौर्य, अवधेश कश्यप, विनोद कुमार सिंह, सुशील सरोज, ऋषि पति मिश्र, बैजनाथ सरोज, विजय कुमार यादव, अनिल पांडेय, अरविंद दुबे, आलोक कुमार, मोहम्मद आरिफ, आशुतोष यादव, आनंद मौर्य, आनंद प्रकाश, अंशुमान शिशिर रामजीत पांडेय अरुण दुबे शिव प्रकाश सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने