प्रॉमिस लैण्ड पब्लिक इंटर कालेज में बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का  किया गया आयोजन




रुपईडीहा के प्रॉमिस लैण्ड पब्लिक इंटर कालेज में बच्चों विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया और अपने अपने बनाये हुए मॉडल प्रस्तुत किये।स्कूल के प्रबंधक  ए एस स्टैनली ने बताया कि मेरे स्कूल के बच्चों ने इस प्रदर्शनी में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और विज्ञान के बड़े बड़े और बहुत ही उपयोगी मॉडल तैयार किये। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विज्ञान के क्षेत्र में बच्चों में वैज्ञानिक सोंच पैदा करना है।प्रदर्शनी में बच्चों ने अपने मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा को साबित किया और आये हुए अभिभावकों को प्रभावित किया ।इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने कई मॉडल बनाये जिसमे मुख्यतः पी एस एल वी लांचर,हाइड्रोलिक ब्रिज,टेस्ला क्वाइल,हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर स्टेशन,होलोग्राम,वाटर जनरेटर,डी एन ए संरचना,सोलर डिस्टम सहित सैकड़ों मॉडल प्रदर्शित किए गये जो आकर्षण का केंद्र बना रहा।इस आयोजन को अभिभावकों सहित बहुत से लोगो ने काफी सराहा।इस प्रदर्शनी का उदघाटन रुपईडीहा के थाना प्रभारी  श्रीधर पाठक ने फीता काटकर किया।इस प्रदर्शनी में मुख्य मॉडल तैयार करने वाले छात्र तथा  छात्राओं में माही गुप्ता  गुरुप्रीत सिंह,शिप्रा वर्मा,सगुन शर्मा,सरफराज हुसैन,मोहम्मद शाहिल,जसप्रीत सिंह अरशद अंसारी,सोबिया प्रवीन सहित सैकड़ों बच्चों के मेहनत से अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया।स्कूल के प्रिंसिपल अनुग्रह स्टैनली ने इस प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए स्कूल के अध्यापकों को धन्यवाद दिया

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने