औरैया // जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने दिबियापुर में बस अड्डा निर्माण में आ रहीं बाधाएं दूर करने के निर्देश दिए कार्यदायी संस्था व विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई की जाएगी एक सितंबर के अंक में अमर उजाला ने बस अड्डे का निर्माण दो वर्ष में भी पूरा न होने की समस्या प्रमुखता से उठाई थी गुरुवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे दिबियापुर के जमुहां गांव में निर्माणाधीन बस अड्डे का जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया। बस अड्डे पर मौजूद ठेका कर्मियों एवं आवास विकास कर्मियों ने बताया कि बस अड्डे के पीछे की बस्ती के लिए बीच से गुजरे रास्ते के कारण चहारदीवारी का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है स्वास्थ्य उपकेंद्र का जर्जर भवन न टूट पाने से इंटरलाकिंग बिछाने का काम भी अधूरा पड़ा है इतना सुन जिलाधिकारी नेे कार्य में लापरवाही होना बताया अधीनस्थों को निर्देश दिए कि जल्द ही दोनों बाधाएं दूर कराएं इसके लिए आवश्यक लिखापढ़ी करने के निर्देश दिए इसके साथ ही बस अड्डे के बीच से गुजरी बिजली की लाइन हटवाने के लिए भी निर्देशित किया गया है इस दौरान सीडीओ अनिल कुमार सिंह, सीवीओ हेमचंद्र श्रीवास आदि मौजूद रहे दिबियापुर में बस अड्डे का निर्माण छह करोड़ रुपये से अधिक की लागत से हो रहा है वर्ष 2020 में बस अड्डे का निर्माण शुरू हुआ था तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस अड्डे का शिलान्यास किया था अक्तूबर 2021 में बस अड्डे का निर्माण कार्य पूरा होना था, पर कई बाधाओं के कारण अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है बस अड्डा बनने से दिबियापुर के लोग सड़क के रास्ते से प्रदेश के कई प्रमुख शहरों से जुड़ जाऐंगे फिलहाल दिबियापुर के लोग सिर्फ ट्रेन से ही आवागमन करते हैं बस अड्डा कब तक तैयार होगा ये तो आने वाला समय बतायेगा। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने