खुटहन। उत्साह से मनाएं त्योहार,अति उत्साह में आकर न करें गलती- एसडीएम

जौनपुर,खुटहन। खुटहन थाना प्रांगण में बुधवार को उप जिलाधिकारी शाहगंज नितीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी नवरात्रि, दशहरा और बारावफात को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसे संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि त्योहार उत्साह पूर्वक मनाएं, लेकिन अति उत्साह मे ऐसी हरकत न कर दें कि कानून आपको दंडित करे। ऐसी परिस्थिति में दोषी और उसके स्वजन सभी को परेशानी सहनी पड़ेगी। 

क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार ने कहा कि त्योहार परंपरागत रूप से ही मनाया जाना चाहिए। पंडाल ऐसे स्थल पर बनाए जहाँ से मार्ग बाधित न हो। बारावफात पर निकलने वाला जुलूस पूर्व की तरह उसी मार्ग पर जायेगा। कोई नया रास्ता नहीं बनाया जाएगा। मूर्ति विसर्जन पहले की तरह सेंवई नाले में किया जायेगा। पटैला बाजार में लगने वाले पंडाल के ऊपर से मेनलाइन का जर्जर तार गया है। जिसकी शिकायत पर एसडीएम ने एसडीओ शाहगंज को तत्काल जाकर सुधारने का निर्देश दिया। बैठक में श्यामबहादुर यादव, राम कुमार उपाध्याय, संतलाल सोनी, विनोद यादव, सुरेंद्र श्रीवास्तव, सुभाष यादव आदि मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर किशोर कुमार चौबे ने सभी का आभार प्रकट किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने