संवाददाता रणजीत जीनगर

राजसमंद- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद पर तृतीय सोपान गाइड प्रशिक्षण शिविर में शुक्रवार को प्रातः पूर्व जिला मुख्यायुक्त डॉक्टर राकेश तैलंग ने ध्वजारोहण किया व गाइड्स को प्रेरक उद्बोधन दिया। श्री तैलंग ने स्काउट गाइड प्रवृत्ति को सर्वांगीण विकास में सहायक बताते हुए इसके प्रतिज्ञा नियमों को जीवन में आत्मसात करने के लिए कहा। प्रशिक्षक दल द्वारा नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, सैल्यूट, चिन्ह, आदर्श वाक्य, आंदोलन की जानकारी,कंपास व दिशा ज्ञान, खोज चिन्ह, प्राथमिक चिकित्सा, गांठें, आदि का प्रभावी प्रशिक्षण देकर अभ्यास कराया जा रहा है। शिविर के दौरान  खोज चिन्ह पर आधारित हाइक में सभी को चित्तेश्वर महादेव मंदिर ले जाया गया । 
सी.ओ. स्काउट छैल बिहारी शर्मा ने बताया कि शिविर में विभिन्न विद्यालयों की 79 गाइड्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। शिविर संचालन में लक्ष्मी लाल आचार्य, श्रीमती मीना शर्मा,  केशर सालवी, निर्मला जीनगर, कलावती शर्मा आदि सेवाएं दे रहे हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने