खुटहन। अब बालक अनमय के इलाज की बंधी आस 

विधायक रमेश सिंह ने घर जाकर  परिजनों को एक लाख एक हजार रुपये की दी सहायता राशि

सोसल मीडिया, प्रिंट मीडिया तथा इलेक्ट्रॉनिक चैनलों पर अनमय की जान बचाने को छिड़ी मुहिम

जौनपुर,खुटहन। एसएमए टाइप-1 नामक दुर्लभ एवं घातक बीमारी से पीड़ित जिला सुल्तानपुर के अबोध बालक अनमय के उपचार की आस अब बढ़ गई है। शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने बालक अनमय के उपचार के लिए आगे बढ़कर दरियादिली दिखाई है। उन्होंने गम्भीर बीमारी से पीड़ित बालक के ननिहाल संसारपट्टी जौनपुर जाकर उसके स्वजनों को एक लाख एक हजार रुपये की सहायता राशि भेंटकर समाज में प्रेरणा की अलख जगाई है। इसके अलावा विधायक ने विशेष धनराशि के प्रबंध हेतु मुख्यमंत्री को पत्र सौंपकर अबोध बालक के उपचार हेतु गुहार लगाई है। विधायक रमेश सिंह ने जनता से-- बिंदु बिंदु से सिंधु बना है--वाली कहावत को चरितार्थ करने की विशेष अपील की है। जिससे अबोध बालक का समुचित उपचार सम्भव हो सके।

गौरतलब है कि जनपद सुल्तानपुर, तहसील कादीपुर अंतर्गत विजेथुआधाम राजापुर गॉव निवासी मां अंकिता सिंह का लाडला महज सात माह के अनमय सिंह एसएमए टाइप-नामक गम्भीर बीमारी से पीड़ित है। जीवन व मौत के बीच संघर्ष कर रहे अबोध बालक के उपचार हेतु अमेरिका की नोवार्टिस कम्पनी का इंजेक्शन लगना है। जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है। इतनी बड़ी रकम की व्यवस्था कर पाना साधारण परिवार के लिए नामुमकिन है। जिसके चलते उक्त धनराशि को इकट्ठा करने के लिए तमाम परोपकारी लोग एवं सामाजिक संस्थाए प्रयासरत है। सोसल मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं न्यूज चैनलों पर भी बालक की जान बचाने हेतु मुहिम छिड़ गयी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने