रायबरेली , 3 सितंबर 2022 
पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल व उचित पोषण प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) चलायी जा रही है | इसके तहत तीन किश्तों में पांच हजार रूपये प्रदान किये जाते हैं | जिले में योजना के शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के उद्द्देश्य से एक सितम्बर से सात सितम्बर तक “मातृ वंदना सप्ताह” मनाया जा रहा है | इस सप्ताह को आयोजित करने का उद्देश्य योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करना, स्वास्थ्य पोषण एवं के स्वच्छता प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देना तथा अधिक से अधिक गर्भवती को इस योजना के तहत पंजीकृत करना है | यह जानकारी सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह ने दी | 
डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वे महिलायें जो केंद सरकार या राज्य सरकारों या नियमी उपक्रमों में में नियमित रोजगार में संलग्न हैं तथा किसी भी कानून के तहत समान लाभ प्राप्त करती हैं क छोड़कर सभी गर्भवती और धात्री को इस योजना का लाभ दिया जाता है | केंद्र सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना एक जनवरी 2017 में शुरू की गयी | इस योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने पर पोषण के लिए पांच हजार रुपये तीन किश्तों में गर्भवती के खाते में दिए जाते हैं | पहली किश्त 1,000 रुपये की गर्भधारण के 150 दिनों के अंदर पंजीकरण कराने पर, दूसरी किश्त में 2,000 रुपये 180 दिनों के अन्दर व 2,000 रूपये की तीसरी किश्त प्रसव पश्चात तथा शिशु के प्रथम टीकाकरण चक्र के पूरा होने पर मिलते हैं | 
पीएमएमवीवाई के नोडल अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके चौधरी ने बताया- अभियान के दौरान गर्भावस्था के दौरान पोषण, बच्चों का नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, प्रसव पूर्व देखभाल के महत्व के बारे में भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता समुदाय को जागरूक कर रही हैं तथा इससे संबधित सेवाएं भी मुहैया करा रही हैं |  
इसके साथ ही फॉर्म भरने संबंधी शिकायतों का निस्तारण भी किया जा रहा है | स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा अप्रूव्ड फॉर्म का रूटीन में निस्तारण किया जा रहा है | 
 इस योजना का आवेदन फॉर्म भरने के लिए आशा या एएनएम् से मदद ली जा सकती है या घर बैठे www.pmmvy.case.nic.in पर लॉग इन कर स्वयं आवेदन किया जा सकता है |
लाभार्थी को कोई दिक्कत आ रही है या उसे सहायता की जरूरत है तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के पी.एम.एम.वी.वाई सेल ( द्वितीय तल) या नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या स्टेट हेल्पलाइन नम्बर 104 पर भी कॉल कर सकते हैं | पहले स्टेट हेल्पलाइन नम्बर 7998799804 था |

खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर_9838550303,8112931792

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने