मुंगराबादशाहपुर। आठ माह के बच्चे को बचाने के लिए जी जान से जुटे लोग

आठ माह के बच्चे अनमय सिंह के जान की कीमत 16 करोड़ रुपए

जौनपुर,मुंगराबादशाहपुर। सुनने में आपको जरूर बेहद अटपटा लगा होगा लेकिन यह सच है अनमय आठ माह का बच्चा है जो इस समय जटिल बीमारी से जूझ रहा है उसे बीमारी से निजात दिलाने के लिए इंजेक्शन लगना है जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपए बताई जा रही है और वो भी भारत में उपलब्ध नहीं है इसे अमेरिका से लाना होगा। हर दिन उसकी जिंदगी का एक दिन कम हो रहा है। अपने बच्चे को बचाने के लिए ऐसे में माता पिता ने सीएम व पीएम से मदद की गुहार लगाई है। इसी कड़ी में अनमय को बचाने के लिए उसके इलाज के लिए जनपद जौनपुर से भी सामाजिक कार्यकर्ता व संगठन बढ़ चढ़कर अनमय की मदद कर रहे हैं वहीं वानर सेना की टीम भी जौनपुर में व मुंगराबादशाहपुर में शैलेंद्र साहू द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। 

नगरवासी भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं अनमय की मदद के लिए मुहिम चला रही है इसके अलावा योर मुंगराबादशाहपुर समूह, जौनपुर ऑफिशियल आदि समूह लगातार सोशल मीडिया पर लोगों से अपील कर रहे हैं। शिवम दुबे जो विद्यार्थी हैं वो भी अपने मित्रों से अनुदान राशि दिलवाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और कई मित्रों ने अनुदान राशि दिया भी है। वहीं उपकार हरिश्चंद्र यादव जो प्रोफेसर हैं वो भी जनपदवासियों से इस मुहिम में अपना योगदान देने के लिए अपील की है। आपको बता दें कि सुल्तानपुर कोतवाली नगर के सौरमक स्थित बैंक कॉलोनी में रहने वाले सुमित कुमार सिंह यूको बैंक में कर्मचारी हैं और पत्नी ओकता सिंह गृहणी हैं। सुमित के एक पांच साल की बेटी और आठ माह का एक बेटा अनमय सिंह है। तीन माह पहले अनमय की शारिरिक ग्रोथ में कुछ कमी हुई जिसको लेकर परिवार ने उसे दिल्ली के सर गंगाराम और एम्स जैसे बड़े हॉस्पिटल में दिखाया। वहाँ पर उनको पता चला कि अनमय को स्पाइनल मस्कुलर एंट्रोपी यानी एसएमए टाइप वन नाम की गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गया है जो करोडों बच्चों में एकाध हो होती है। इस बीमारी के लक्षण मात्र छः माह में आने लगते हैं और दो साल के भीतर ही बच्चे की मौत हो जाती है। इस जटिल बीमारी में जोइंजेक्शन लगता है उसमें एक इंजेक्शन की कीमत 16 करोड़ रुपए है। अनमय की माँ अंकिता ने कहा कि मेरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी से निवेदन है कि हम सामाजिक रूप से इतने सक्षम नहीं हैं कि हम इस दवा का इंतजाम कर सकें। मेरा उनसे निवेदन है कि मेरे बच्चे को ये इंजेक्शन लगवाने की कृपा करें। क्यूंकि यह भारत में उपलब्ध नहीं है बल्कि अमेरिका से आएगा और हम इतने सक्षम नहीं हैं कि हम इसे मंगवा सकें। क्योंकि इसकी कीमत 16 करोड़ रुपए है और यह हमारी पहुंच से बाहर है। जब एक माँ की अपील सोशल मीडिया पर पहुंची तो उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से सामाजिक संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर मदद कर रहे हैं और जो हो सकता है वो उतना अनमय के खाते में भेज रहे हैं और ईष्ट मित्रों से भी अनमय को बचाने के लिए अपना योगदान देने की अपील कर रहे हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने