बरसठी। पानी की गुणवत्ता जांच के लिए हुई बैठक
जौनपुर,बरसठी। ब्लॉक सभागार में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना को लेकर लोगों को शुद्ध जल के लिये दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
बरसठी ब्लॉक पर प्रशिक्षण में प्रत्येक गांव के पांच-पांच महिलाओं को शामिल किया गया,जिसमें पानी के गुणवत्ता की जांच भी करने के लिए बताया गया।
हर घर जल योजना के तहत ब्लॉक खण्ड स्तरीय (एफटीओ) माध्यम से दो दिवसीय जल गुणवत्ता जांच प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ द्वारा किया गया। हर गांव से समूह, एएनएम, आशा, से पांच-पांच महिलाओं का चयन कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमे महिलाएं अपने अपने गांव में जाकर पीने के पानी स्रोतों नल कुआं आदि का पीएच मान निकालेगी। जिससे पता चलेगा कि की पानी पीने योग्य है कि नही,पानी किंतना दूषित है। पानी की जांच के लिए किट सभी को दिया गया। बीडीओ प्रवीण कुमार त्रिपाठी के साथ प्रशिक्षण कर्ता श्रुति, हर्षित, समरजीत यादव, प्रेजेक्ट हेड सुरेश चंद यादव,सहित काफी संख्या में प्रशिक्षण लेने वाली महिला मौजूद रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know