उतरौला (बलरामपुर)
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित टेबलेट/ स्मार्ट फोन वितरण योजना के अंतर्गत बुधवार को उतरौला के राम तीरथ चौधरी पीजी कॉलेज में एम ए उत्तरार्ध के विद्यार्थियों को टेबलेट व स्मार्ट फोन वितरित किया गया। 
मुख्य अतिथि विधायक रामप्रताप वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से जानकारी दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे और जिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा ने कहा कि यह योजना विद्यार्थियों की सोच को नया आयाम प्रदान करेगा। छात्र-छात्राओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास होगा। प्रतिभा जन्मजात नहीं होती बल्कि कठोर परिश्रम द्वारा इसे अर्जित किया जा सकता है। उन्होंने अपना आशीष वचन देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना किया। प्राचार्य हवलदार वर्मा ने कहा की इस योजना के माध्यम से ऐसे बच्चे भी लाभान्वित होंगे जो दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में धनाभाव के कारण नहीं जा सकते वे छात्र छात्राएं घर बैठे ही ऑनलाइन कोचिंग कर सकेंगे। नोडल अधिकारी डॉ आर एस सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
 कार्यक्रम का संचालन केके मिश्र ने किया। भाजपा विधानसभा प्रभारी सुधीर श्रीवास्तव, अंकुर गुप्ता, बछराज वर्मा, बीपी श्रीवास्तव, मोहम्मद इरफान अली, संदीप यादव, श्रीकांत विमल, मंसाराम यादव, केके दुबे, राधे कृष्ण श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, फातिमा खातून, उषा शुक्ला समेत विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने