जौनपुर। जटिल ऑपरेशन कर डॉ आलोक ने पैरों को कटने से बचाया 

ट्रक एक्सीडेंट में विनय कुमार के दोनों पैर हो गए थे क्षतिग्रस्त

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सैदपुर गडौर निवासी एक युवक का सिपाह मे तीन माह पूर्व ट्रक से कुचलकर दोनों पैर पूरी तरह से टूट कर क्षतिग्रस्त हो गए थे। जिसका अर्थो विशेषज्ञों ने उसे पैरों को काटने का सुझाव दिया था। लेकिन अर्थो विशेषज्ञ डॉ आलोक कुमार यादव ने जटिल ऑपरेशन के जरिए दोनों पैरों को कटने से बचा लिया और युवक को चलने लायक बना दिया।

सैदपुर गडौर निवासी  32 वर्षीय विनय कुमार सिपाह में अपने किसी रिश्तेदार को हॉस्पिटल में खाना पहुंचाने गया था। इसी दौरान वह ट्रक  की चपेट में आ गए थे। उनके दोनो पैर पूरी तरह से टूट कर चूर चूर हो गए थे ,हड्डियां टूट कर निकल गई थी। उनके परिजन आनन-फानन में कई आर्थोसर्जन के पास लेकर गए। सभी ने यही कहा कि पैर को काटना पड़ेगा। परिजन बचाने की उम्मीद लिए इधर-उधर हॉस्पिटलो मे भटकते रहे। इसी दौरान किसी से पता चला कि दुर्गा सिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर नईगंज के अर्थों विशेषक डॉ आलोक कुमार यादव को दिखाएं। गंभीर रूप से घायल विनय को डा आलोक ने देखा, उन्होंने पेशेंट के परिजनों से कहा पैर  बचाने का प्रयास पूरा किया जाएगा। जटिल ऑपरेशन करने का हवाला देते हुए जुट गए, जिसमें उन्होंने एलीजारो रिंग फिक्टेर तकनीक पर लगभग 3 घंटे चले ऑपरेशन में उन्हें सफलता मिली और व्यवस्थाओं के बल पर टूटी हुई हड्डी की लंबाई को उन्होंने बढाकर विनय को चलने लायक हो गया। उनके पैर काम करना शुरू कर दिया। जिसे परिजनों को विश्वास हो गया कि धीरे-धीरे पूरी तरह से चलने लगेंगें। डाक्टर के इस प्रयास के लोगों ने सराहना किया। उन्होंने हॉस्पिटल से निर्धन परिवार को भारी खर्चे से बचा लिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने