खुटहन। सैलून संचालक की हत्या के मामले में छह पर केस

जौनपुर,खुटहन। लखनीपुर गाँव निवासी युवक का सुल्तानपुर जिले के सूरापुर थाना क्षेत्र के बिजेथुआ महाबीर धाम के तालाब में मिली संदिग्ध लाश के मामले में पुलिस ने पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या के खुलासे के बाद छह आरोपितो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है। 24 दिनों पूर्व हुई हत्या की घटना का पीएम रिपोर्ट आने के बाद भी पुलिस मामले को दबाए रखी थी। गाँव निवासी 22 वर्षीय आनंद शर्मा पुत्र रामराज बदलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर बाजार में सैलून की दुकान चलाता था। इसी बाजार में एक चिकित्सालय है। जिसके चिकित्सक से आनंद शर्मा की दोस्ती थी। बीते 8 अगस्त को दुकान बंद कर आनंद घर आया। जहाँ खापीकर उसने कहा कि वह उक्त चिकित्सक के साथ महाबीर धाम दर्शन करने जा रहा है। स्वजनो का आरोप है कि चिकित्सक के अलावा पांच और युवक जो अलग अलग गांवों के हैं, वे सब एक चार पहिया वाहन से बिजेथुआ गये थे। जहाँ आधी रात को तालाब में स्नान करते समय आनंद शर्मा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मंदिर परिसर में मौजूद पुलिस मौके पर पहुंच शव को पानी से बाहर निकलवाया। उसके साथियों ने उपचार के बहाने शव वाहन में रख वहाँ से खिसक लिए। इधर शव लेकर वे सीधा सीएससी बदलापुर पहुँच गए। जहाँ देखते ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद सभी साथी शव को वहीं अस्पताल में छोड़ फरार हो गए। भोर में उनमे से किसी ने मृतक आनंद के पिता को फोन कर बताया कि उसकी तबियत खराब है। उसे अस्पताल में भर्ती किया 
गया है।पिता रामराज अस्पताल पहुंचे तो वह मृत पड़ा था। मामले में उसी दिन रामराज ने छह के खिलाफ नामजद तहरीर दिया था।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने