औरैया // जनपद के नवसृजित सहार व कुदरकोट थानों में थानेदार की तैनाती कर दी गई साथ ही अन्य स्टाफ भी बढ़ा दिया गया थाने के लिए गाड़ी मुहैया कराने के साथ ही रंग रोगन का काम भी शुरू करा दिया गया है जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए कुदरकोट चौकी व सहार चौकी को उच्चीकृत थाने की मंजूरी मिलते ही थानेदार की तैनाती कर दी गई पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बीती रात जारी आदेश में कुदरकोट रिपोर्टिंग चौकी के प्रभारी मूलेन्द्र सिंह को वहाँ का थानाध्यक्ष बना दिया है एवं सहार में तैनात चौकी इंचार्ज सुधीर भारद्वाज को सहार थाने का थानेदार बनाया गया है  इसके अलावा एक दरोगा समेत 5 लोगों का अन्य स्टाफ भी दोनों थानों में तैनात किया गया है नवसृजित थाने के भवन को रंग-रोगन कर वहां पर थाने का नाम लिखवाए जाने का काम भी चल रहा है बता दें कि बुधवार को जिले में दो नए थानों को मंजूरी शासन से मिली थी इसके बाद से ही नवसृजित थानों का काम शुरू हो गया है नये बने थाना कुदरकोट के आसपास करीब 40 गांवों में रहने वाली 94 हजार आबादी प्रभावित होगी सहार थाने में भी एक दरोगा के साथ ही पांच सिपाही की तैनाती की गई है थाना सहार में करीब 32 गांवों में रहने वाली लगभग 80,000 आबादी प्रभावित होगी दोनों चौकियों में पहले से एक-एक उपनिरीक्षक एवं 5-5 सिपाही तैनात हैं पुराने चौकी भवन में ही चलेगा थाना सहार में अभी दो कमरा, एक पुराना बैरक एवं शुलभ शौचालय बना हुआ है बताया गया कि यहां पर चौकी के पीछे ही जमीन पड़ी हुई है जहां पर थाना भवन का निर्माण कराया जाएगा वहीं कुदरकोट में एक कमरा, बरामदा, एक ऑफिस, दो बैरक, उपनिरीक्षक आवास एवं शौचालय बना हुआ है नवसृजित थानों में तैनात किया गया स्टाफ सहार चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज सुधीर भारद्वाज को सहार थाने का पहला थानेदार नियुक्त किया गया है  जबकि कुदरकोट चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज मूलेन्द्र सिंह को कुदरकोट थाने का पहला थानेदार नियुक्त किया गया है  इसके अलावा दरोगा राम सजीवन की नियुक्ति सहार में की गई है दरोगा रुपेन्द्र सिंह बेला से सहार स्थानांतरित किया गया है जितेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन से कुदरकोट में तैनात किया गया है सिपाही ईशा सिंह को पुलिस लाइन व रूमा देवी को बिधूना से कुदरकोट में तैनाती दी गई है बिधूना सीसीटीएनएस से बसंत कुमार को कुदरकोट सीसीटीएनएस में तैनात किया गया है महिला सिपाही दीपिका मिश्रा को बेला से सहार व पारुल कुमार को बेला से सहार में तैनाती दी गई है सिपाही श्याम सुंदर को सीसीटीएनएस बेला से सीसीटीएनएस सहार में नियुक्त किया गया है  सहार थाने में जिन गांवों को शामिल किया गया है, उनमें खुतेमदारी, दानशाह, पुर्वा रावत, फतेहपुर, डिल्लाहार, सोमवंशी, वंशई, निवादा धांधू, भगवंतापुर, मढ़ोकमीत, हरवंशपुर, बहादुरपुर, पिपरौलिया, तिलकपुर, शहबाजपुर, जीवा सिरसानी, रामनगर मल्हौसी, पटना, बंदरियापुर, चांदो, जमालपुर, पुर्वापंडपुर, डोडापुरा, इन्दपामऊ, बम्हरौलिया, किचैयापुर, बराऊ, लखनौ, इंगुर्रो, सौंथरा, गोपालपुर, हरपुरा गांव शामिल हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने