खुटहन। होनहारों को मिला विद्यावती प्रेरणा पुरस्कार

विद्यावती प्रेरणा पुरस्कार से नवाजे गए होनहार

जौनपुर,खुटहन। क्षेत्र के रुस्तमपुर की पूर्व प्रधान स्व.विद्यावती पांडेय की स्मृति में पर्यावरण और मानव जीवन विषय पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को पं.दीनदयाल उपाध्याय बालिका इंटर कॉलेज रुस्तमपुर में विद्यावती प्रेरणा पुरस्कार से नवाजा गया। प्रतियोगिता में मेज़बान विद्यालय के कक्षा नौवीं की छात्रा नेहा शर्मा ने प्रथम जबकि राधिका इंटरनेशनल स्कूल मलूकपुर के कक्षा दसवीं के छात्र अभिनव कृष्णा को द्वितीय तथा ग्राम विकास इंटर कॉलेज खुटहन के कक्षा सातवीं के छात्र सौरभ उपाध्याय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं सांत्वना पुरस्कार के लिए टिकेयु पब्लिक स्कूल के कक्षा छठवीं के छात्र शगुन गुप्ता,अशोक महान शिक्षण संस्थान सौरैयां के कक्षा छठवीं की छात्रा प्रतिज्ञा भारती,सरस्वती इंग्लिश स्कूल बनहरा के कक्षा आठवीं के छात्र सुमित विश्वकर्मा,गांधी स्मारक इंटर कॉलेज ग्यारहवीं के छात्र कृष्णा मिश्रा तथा पं.दीनदयाल उपाध्याय बालिका इंटर कॉलेज रूस्तमपुर के कक्षा नौवीं की छात्रा अनुपम पांडेय तथा कक्षा छठवीं के छात्र शौर्य शुक्ला का चयन हुआ। सभी विजेता प्रतिभागियों को विद्यावती प्रेरणा पुरस्कार 2022 के तहत प्रोत्साहन राशि व प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सुभाषचंद्र  पांडेय ने मेधावियों को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं से बच्चों की तार्किक क्षमता का विकास होता है। मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडेय ने कहा की पर्यावरण के बीना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। पर्यावरण संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता हृदयनारायण शुक्ल व संचालन केशव प्रसाद तिवारी ने किया। विद्यालय के प्रबंधक व प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण पांडेय बड़कऊ ने सभी आगतों का स्वागत किया। उक्त प्रतियोगिता का संयोजन डॉ.आरसी पांडेय व प्रधानाचार्या प्रिया पांडेय ने किया।निर्णायक मंडल में सुधीर कुमार मिश्र,अशोक सिंह व हौशिला यादव रहें। कार्यक्रम में अमरनाथ मिश्रा,बृजेश उपाध्याय,जगदीश पांडेय,केशव तिवारी,अमरनाथ मिश्र,आनंद शुक्ला,शेष दुबे,अजीत यादव,विकास श्रीवास्तव,त्रिलोचन प्रचेता आदि मौजूद रहें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने