_18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का निम्बली ब्राह्मणान रोहट में आगामी 4 से 10 जनवरी तक होगा आयोजन_ 

संवाददाता रणजीत जीनगर

पाली:- 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का निम्बली ब्राह्मणान रोहट  में जंबूरी स्थल पर भूमि पूजन स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारों के साथ किया गया। इस अवसर पर जम्बूरी नोडल ऑफिसर आईएएस टीकमचंद बोहरा, राज्य सचिव डॉ पीसी जैन, संयुक्त निदेशक नई दिल्ली अमर क्षत्रिय, अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रभानसिंह भाटी, रोहट प्रधान सुनीता राजपुरोहित, महावीरसिंह, सीओ ग्रामीण मंगलेश चूंडावत, उपखंड अधिकारी शक्तिसिंह भाटी, उपखंड अधिकारी मारवाड़ जंक्शन सुरेश केएम, सहायक स्टेट कमिश्नर गाइड नूतनबाला कपिला, सहायक राज्य संगठन आयुक्त पूरणसिंह शेखावत, विनोद दत्त जोशी, बाबूसिंह राजपुरोहित, सीओ गाइड पाली डिंपल दवे, सीओ स्काउट जितेंद भाटी, सीओ स्काउट पाली गोविन्द मीना सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

राज्य सचिव डॉ जैन ने जम्बूरी का दिया परिचय

राज्य सचिव डॉ पीसी जैन ने
जंबूरी के संबंध में परिचय दिया। जम्बूरी नोडल अधिकारी एवं स्टेट कोर्डिनेटर टीकमचंद बोहरा ने सर्वप्रथम जम्बूरी में कार्य करने वाले समस्त विभागों के अधिकारियों से आवंटित कार्यों की प्रगति पर चर्चा की। विभागवार प्रत्येक कार्य की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश भी प्रदान किए।

जम्बूरी में विदेशी संभागियों के लिए समुचित व्यवस्था करना हमारा दायित्व

स्टेट कॉर्डिनेटर बोहरा ने कहा कि जम्बुरी में सहभागिता करने वाले 2500 विदेशी संभागियों के लिए समुचित व्यवस्था करना हम सभी का दायित्व है तथा देश के लिए गौरव का विषय है। इसी प्रकार देश के विभिन्न राज्यों से सहभागिता करने वाले 35 हजार स्काउट गाइड को आवास, पानी, शौचालय एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध करना हम सभी का दायित्व है।


विभिन्न विभागों से कार्य प्रगति की समीक्षा ली

रीको द्वारा जम्बूरी स्थल पर किए जा रहे 5 कार्य जिनमें सफाई कार्य, मैदान समतलीकरण, 600 के एलसीडब्ल्यू आर का निर्माण, मुख्य डामर सड़क व विद्युत लाइन बिछाने का कार्य की प्रगति से वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक आरसी वैष्णव ने अवगत करवाया।
इसी प्रकार यातायात व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, सड़क एवं एरिना निर्माण, विद्युत संबंधित कार्य, पेयजल एवं अन्य प्रयोजन हेतु पानी की आपूर्ति आदि के संबंध में विभागवार प्रगति की समीक्षा की गई।

यह रहे मौजूद

बाबू सिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट जोधपुर मंडल एवं प्रभारी जंबूरी सेल ने बताया कि जंबूरी स्थल पर भूमि पूजन समारोह में विकास अधिकारी हरमन विश्नोई, तहसीलदार प्रवीण चौधरी, सहायक निदेशक सोहनसिंह भाटी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी तुलसीराम चौहान, सीबीईओ रोहट किशनसिंह राजपुरोहित, एडीसी पाली बसंत परिहार, सुनीता जोनवाल, एडीसी रोहट सीमा त्रिवेदी, स्थानीय संघ रोहट सचिव दौलतसिंह राठौड़, सचिव सादडी पुरुषोत्तमपुरी गोस्वामी, सचिव पाली शंकरसिंह, कनिष्ठ सहायक कलेक्ट्रेट पाली दिनेश गोयल, उर्मिला यति, नसीम बानो, रोवर छगन, दिनेश, राहुल आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने