राशनकार्ड में फटाफट अपडेट कर लें ये चीज, वरना राशन लेने में आ सकती हैं दिक्कत


 सरकार की ओर से गरीबों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. सरकार गरीबों को इलाज के लिए कम कीमत में जहां स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है तो वहीं कम कीमत या फ्री में गरीबों को राशन भी सरकार की ओर से मुहैया करवाए जा रहे हैं.

इन्हीं में राशन कार्ड भी शामिल है. राशन कार्ड की मदद से गरीब लोग कम दाम में या फ्री में परिवार के सदस्यों के मुताबिक राशन (Ration) हासिल कर सकते हैं. हालांकि राशन कार्ड (Ration Card) में एक चीज तुरंत अपडेट करवानी भी जरूरी है, वरना राशन कार्ड होल्डर को राशन लेने में काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है.

तुरंत कर लें अपडेट

दरअसल, राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाना काफी जरूरी है. अगर राशन कार्ड में गलत नंबर अपडेट है या पुराना नंबर अपडेट है तो कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में राशन कार्ड से जुड़ी अपडेट्स भी नहीं मिल पाएगी. इसलिए जरूरी है कि राशन कार्ड में वो मोबाइल नंबर अपडेट किया जाए, जिसका इस्तेमाल हो रहा हो.

ऑनलाइन भी हो सकता है अपडेट

प्रत्येक राज्य का अलग राशन कार्ड जारी होता है. ऐसे में राज्यवार तरीके से मोबाइल नंबर राशन कार्ड में अपडेट करवाया जा सकता है. इसकी प्रक्रिया ऑनलाइन भी संभव है. अगर आपका राशन कार्ड दिल्ली से जुड़ा है तो कुछ स्टेप्स से ऑनलाइन तरीके से ही राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट किया जा सकता है.

दिल्ली के राशन कार्ड होल्डर फॉलो करें ये स्टेप्स

- सबसे पहले https://nfs.delhigovt.nic.in/Citizen/UpdateMobileNumber.aspx लिंक पर जाएं.
- यहां आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर, राशन कार्ड में लिखे घर के मुखिया का नाम और नया मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- Captcha कोड दर्ज करें और सेव करें.
- अब आपका नया नंबर अपडेट हो जाएगा.

ये खबर आपने पढी़ देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट >> Hindisamvad. 

इन्हें भी पढिए.... 

घबराइए बिलकुल मत, मैं हूं ना : योगी आदित्यनाथ | https://www.hindisamvad.com/2022/09/blog-post_2245.html

समस्याओं से पलायन करने वाले खो देते हैं जनविश्वास : सीएम योगी | https://www.hindisamvad.com/2022/09/blog-post_563.html

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने