न्यायालय के आदेश पर भू- माफियाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।

मामला थाना इनायतनगर की ग्राम पंचायत मुकीमपुर की वेश कीमती जमीनों की धोखाधड़ी से जुड़ा है।

मिल्कीपुर(अयोध्या)।थाना कोतवाली इनायतनगर में न्यायालय के आदेश पर भू माफियाओं के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित मो अकबर पुत्र मो नजीर द्वारा धारा 156(3) के अंतर्गत न्यायालय की शरण लेने पर अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन/एसीजेएम फैजाबाद के आदेश पर मुकीमपुर निवासी लाल अंबिका प्रताप और मो इदरीश व दो अन्य के विरुद्ध थाना इनायतनगर में मुकदमा संख्या 0441/22 धारा 420,467,452, 352, 354,323,504,506 आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।पीड़ित मो अकबर ने बताया कि ग्राम पंचायत मुकीमपुर निवासी भू माफिया लाल अंबिका प्रताप व मोहम्मद इदरीस पुत्र मोहम्मद शमी आदि ने उसकी पैतृक संपत्ति को जबरिया कब्जा करके उसे बेदखल करना चाह रहे हैं विरोध करने पर इन लोगों ने घर में घुसकर मारा पीटा और महिलाओं से अभद्रता करते हुए गाली गलौज एवं जान से मारने की भी धमकी दिया।साथ ही बताया कि उक्त मनबढ़ भूमाफियाओं ने गाटा संख्या 3087(क) एवं 3190(क) को धोखाधड़ी करके अब्बू सराय निवासी अफरोज अली को रजिस्टर्ड एग्रीमेंट करके बेच दिया।कुछ दिन बाद पुनः उसी भूमि को एक अन्य प्रभावशाली व्यक्ति को विक्रय हेतु रजिस्टर्ड एग्रीमेंट करने के साथ साथ कुछ हिस्सा मुकीमपुर निवासी अनिल कुमार को बेंच दिया।इसके अलावा पूर्व में भी जमीनों के फर्जीवाड़े में इनका इतिहास रहा है।इन लोगों ने ग्राम पलिया माफी मुकीमपुर में स्थित सरकारी जमीन को बेचा था जिसमें इनायतनगर थाने में मुकदमा अपराध संख्या 0263/17 के अंतर्गत धारा 420,467, 2/3 के अंतर्गत लाल अंबिका प्रताप के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ था।इसके अतिरिक्त दोनों के द्वारा क्षेत्र के दर्जनों व्यक्तियों से सरकारी भूमि का एग्रीमेंट करके पैसा भी ऐंठ लिया गया है।भूमि विवाद से जुड़े क्षेत्र के अधिकतर विवादित मामलों में आपराधिक प्रवृति के मो इदरीश प्रोफेशनल गवाह के तौर पर कार्य करता है। इसका नाम भूमि विवाद से जुड़े आठ मुकदमों सहित कई एग्रीमेंट में बतौर गवाह के रूप में जुड़ा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने