अयोध्या।

रामलीला, दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व 2022 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में पुलिस/ कार्यदायी विभागों के अधिकारियों एवं दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ कलेक्टेªट सभाकक्ष में बैठक आहूत की गयी। 
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि जहां भी किसी कार्य हेतु सड़क खोदी गयी है उसे 26 सितम्बर के पूर्व सम्बंधित विभाग सही कर मार्ग को सुगम बनाने के निर्देश दिये तथा कहा कि सभी उपजिलाधिकारीगण स्थानीय स्तर पर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर वहां की समस्याओं का समाधान तत्काल सुनिश्चित करवायें। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र 26 सितम्बर 2022 से प्रारम्भ होकर 04 अक्टूबर 2022 को दुर्गा महानवमी एवं दिनांक 05 अक्टूबर 2022 को विजयदशमी का पर्व मनाया जाना सम्भावित है। इस बैठक में अयोध्या के विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता, रूदौली के विधायक श्री रामचन्दर यादव अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पूर्व शहर में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था कर दिया जाय तथा गड्ढे, नालों को ठीक कर बेहतर व्यवस्था करने हेतु सम्बंधित विभाग समय से आवश्यक कार्यवाही करें तथा बैठक में विभिन्न पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट  ने नगर व ग्रामीण क्षेत्र में रामलीलाओं का दशहरा का मेला लगता है। दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है और पार्टी पर परम्परागत रूप से प्रतिमा विसर्जन का कार्य होता है। ऐसे में यह आवश्यक है कि इन त्यौहारों के दृष्टिगत जिले में शान्ति व्यवस्था कायम रहे। इसके लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस टीम मोबाइल रहे और सम्बंधित मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी भी शान्ति बनाये रखने हेतु अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाये रखे। समस्त अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का पूर्व से ही भ्रमण कर ले, ताकि किसी भी स्थान पर यदि किसी प्रकार का तनाव अथवा अन्य कोई विवाद हो, तो उसको चिन्हित कर पर्व के पूर्व ही समाधान कराये तथा आवश्यकतानुसार विधि सम्मत निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें। नगर मजिस्ट्रेट/रेजीडेन्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या अपने-अपने सम्पूर्ण आवंटित क्षेत्र तथा समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने तहसील के क्षेत्रों में शाति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्तरदायी होंगे साथ ही उप जिला मजिस्ट्रेट आवश्यकतानुसार तहसील स्टाफ की ड्यूटी लगा लेंगे। सभी क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र से सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों क्षेत्राधिकारियों से समन्वय बनाये रखते हुए शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु उत्तरदायी होगे। सभी क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेंगे कि त्योहार के अवसर पर कोई नई परम्परा किसी भी दशा में न कायम होने पाये सभी सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट/नगर मजिस्ट्रेट/रेजीडेण्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या पूजा/कार्यक्रम स्थलो के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित कार्यदायी विभागों से समन्वय कर समस्याओं का ससमय निवारण कराये और शासन के अद्यतन दिशा-निर्देशों के क्रम में ही किसी भी कार्यक्रम के सम्बन्ध में नियमानुसार अनुमति देंगे। अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में अपर पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु प्रभारी होंगे। जनपद के सभी क्षेत्रीय मजिस्ट्रेटों को यह भी निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने क्षेत्र के थानो चैकियों में पूजा समिति के पदाधिकारियों एवं सम्भ्रांत/गणमान्य नागरिकों के साथ शान्ति समिति की बैठकें ससमय आयोजित कराकर बैठक में उत्पन्न होने वाली समस्याओं का ससमय निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें एवं कोविड-19 व संचारी रोगों के  दृष्टिगत शासन द्वारा जारी अद्यतन दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे। समस्त अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, जनपद अयोध्या को इस निर्देश के साथ कि सभी लाइनों का निरीक्षण कराकर विद्युत लाइनों के ढीले तारों एवं जर्जर खम्भों को समय से ठीक कराते हुए निर्वाध रूप से उक्त त्यौहार के अवसर पर विद्युत आपूर्ति कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। सहायक निदेशक, विद्युत सुरक्षा/मुख्य अग्निशमन अधिकारी अयोध्या कार्यक्रम/पूजा स्थलों पर विशेष दृष्टि रखते हुए जनसुरक्षा के दृष्टिगत यथा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। नगर आयुक्त नगर निगम अयोध्या/अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत/सीईओ कैण्ट बोर्ड तथा जिला पंचायत राज अधिकारी, अयोध्या अपने-अपने क्षेत्रों में पर्व के दृष्टिगत पर्याप्त साफ सफाई आवश्यक चूना छिड़काव, नलकूपों का संचालन/वाटर कोलोराइजेशन, प्रकाश, पी0ए0 सिस्टम आदि व्यवस्था के साथ शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी अयोध्या पर्व के अवसर पर सभी विसर्जन स्थलों पर मेडिकल कैम्प स्थापित करायेंगे तथा सभी प्रमुख स्थलों पर पर्याप्त एम्बुलेंस की व्यवस्था रखेगें। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु पर्व से पूर्व तैयारी एवं पर्याप्त व्यवस्था कराते हुए नगर/ग्रामीण क्षेत्र के सभी सीएचसी/पीएचसी/स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गापूजा/दशहरा के अवसर पर खुले रहेंगे। 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशान्त वर्मा ने कहा कि रामलीला दुर्गापूजा व दशहरा पर्व के दौरान कोई भी नई परम्परा की शुरूआत नही होने दी जायेगी तथा शांति व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात किये जायेंगे। लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा।
जिला मजिस्ट्रेट  ने कहा कि प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग टीम बनाकर पूजा स्थलों/प्रतिमा विसर्जन का सभी मार्गों का निरीक्षण कराकर पेड़ की डालों की कटाई-छंटाई ससमय सुनिश्चित करायेंगे जिससे पर्व के दौरान कोई असुविधा न हो। अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अयोध्या पर्व के दौरान टीम बनाकर खाद्य पदार्थो की नियमित चेकिंग करायेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी दशा में अपमिश्रित खाद्य पदार्थ सड़े गले खाद्य पदार्थ बाजारों में न बिकने पाये। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, अयोध्या/अधिशासी अभियन्ता अयोध्या विकास प्राधिकरण अयोध्या गुप्तार घाट पर लगे हाईमास्ट, फौव्वारों को संचालित रखेंगे तथा गुप्तार घाट पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। अधीक्षक, राजकीय उद्यान अयोध्या, पार्कों आदि को व्यवस्थित रखेंगे। अधिशासी अभियन्ता, लो0नि0वि0/सरयू नहर खण्डध् सिंचाई खण्डध् बाढ़ कार्य खण्ड/अन्य सम्बन्धित कार्यदायी विभागों को इस निर्देशित किया जाता है कि अपने से सम्बन्धित विसर्जन घाटों पर प्लेटफार्म, पहुंच मार्ग की मरम्मत, प्रकाश, बैरीकेटिंग आदि आवश्यक व्यवस्थाएं ससमय सुनिश्चित करायेंगे। पर्व से सम्बन्धित मार्ग की जिन-जिन सड़कों की मरम्मत कराये जाने की आवश्यकता पायी जाये उसको पूर्ण कराने की जिम्मेदारी समस्त अधिशासी अभियन्ता, लो0नि0वि0 अयोध्या तथा नगर आयुक्त, नगर निगम अयोध्या/समस्त अधिशासी अधिकारी, न0पा0प0/नगर पंचायत तथा अयोध्या विकास प्राधिकरण/ परियोजना प्रबन्धक, नागर कार्य इकाई, उ0प्र0 जल निगम अयोध्या/अन्य सम्बन्धित कार्यदायी विभाग की निर्धारित की जाती है. जो टीम बनाकर पूजा समिति के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित सड़कों की आवश्यकतानुसार ससमय मरम्मत/पंचिंग कराकर चलने योग्य बनाया जाना सुनिश्चित करेगें। साथ ही सभी सम्बन्धित विभाग विगत वर्षों की भांति अपने से सम्बंधित कार्यो का स्वयं संज्ञान लेकर समय से कराना सुनिश्चित करेगें। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशान्त वर्मा, अपर जिलाधिकारी नगर, एस0पी0 सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट , सभी उपजिलाधिकारीगण, दुर्गापूजा एवं रामलीला समिति के अध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता, श्री विजय गुप्ता सहित जनपद के सभी दुर्गापूजा एवं रामलीला कमेटी के पदाधिकारीगण एवं सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने