पत्र सूचना शाखा
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश

होमगार्ड्स विभाग के अधिकारी जनहित की योजनाओं में सक्रिय भूमिका का करें निर्वहन

हर घर तिरंगा कार्यक्रम बाइक मार्च हेतु मुख्यमंत्री द्वारा समय मिलना होमगार्ड्स विभाग के लिए गर्व की बात
-श्री धर्मवीर प्रजापति

लखनऊ: 02 सितम्बर 2022

उ0प्र0 के होमगार्ड्स एवं कारागार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मवीर प्रजापति ने प्रदेश के सभी जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अपने दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित जनहित की योजनाओं में अपनी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से जल संरक्षण जैसे अहम मुद्दे पर आम जनता को जागरूक करने के लिए समय-समय पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के निदेश दिये हैं। इसके साथ ही भारत सरकार की योजना स्वच्छता मिशन, पर्यावरण संरक्षण जैसे ज्वलंत विषयों पर जागरूकता अभियान संचालित करें।
होमगाडर््स मंत्री आज 112 मुख्यालय पर वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से होमगार्ड्स विभाग के जनपदीय अधिकारियों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अमृत महोत्सव में हर घर झण्डा कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी के लिए सराहना की एवं बधाई दी। उन्होंने वार्ता के दौरान यह भी कहा कि होमगार्ड्स जवानों की मेहनत का परिणाम रहा कि तिरंगा मार्च कार्यक्रम में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ जी ने शामिल होकर सबका उत्साहवर्धन एवं आशीर्वचन प्रदान किया।
सम्पर्क सूत्र- आशीष सिंह

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने