रिपोर्ट शोभित अवस्थी
हरदोई -आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी एमपी सिंह की अध्यक्षता में प्रवर्तन से संबंधित बैठक हुई। उन्होंने निर्देश दिए कि पेट्रोल पंपों पर घटतौली की नियमित जाँच की जाए। अवैध खनन की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाए। अवैध खनन को बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डग्गामार वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का कार्य तेजी से किया जायेगा। सभी सरकारी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जाए। एआरटीओ कार्यालय के पास से दुकानों को हटाया जाए। स्कूली वाहनों का संचालन शासकीय मानकों के अनुरूप किया जाए। सभी स्कूल प्रबंधकों के साथ बैठक कर ली जाए। लैंडयूज के विरुद्ध किये गए निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, नगर मजिस्ट्रेट डॉ सदानन्द गुप्ता, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिव्या मिश्रा, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने