जलालपुर अंबेडकर नगर - मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज जलालपुर में सोमवार को बड़े ही धूमधाम से शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक,अध्यापिकाओं एवं छात्राओं ने खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन मास्टर जफर अहमद एवं अध्यक्षता जनाब मौलाना अतीक अहमद नदवी साहब ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के जिन अध्यापक,अध्यापिकाओं के विषयों के यूपी बोर्ड रिजल्ट सर्वोत्तम रहे हैं उन्हें विद्यालय सेक्रेटरी जनाब हाजी मोहम्मद अहमद साहब के द्वारा "मौलाना शफीक अहमद कासमी शिक्षक रत्न सम्मान"से सम्मानित किया गया। भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 5 सितंबर भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी। दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में अलग-अलग तारीख पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। देश के पहले उपराष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था वह बचपन से ही किताबें पढ़ने के शौकीन थे और स्वामी विवेकानंद से काफी प्रभावित थे।राधाकृष्णन का निधन चेन्नई में 17 अप्रैल सन 1975 में हुआ। शिक्षक दिवस समारोह में विद्यालय प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी ने कहा कि शिक्षक दिवस मूलतः इसलिए मनाया जाता है ताकि हम अपने सभी शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता जता सकें।उन्हें हमें बेहतर शिक्षा प्रदान करने तथा हमारे व्यक्तित्व का निर्माण करने के लिए धन्यवाद देना ही इस दिन को मनाने का उद्देश्य है। प्रधानाचार्या गुलिस्ता अंजुम ने कहा कि एक राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों का योगदान अमूल्य है जिनके लिए उनका जितना भी धन्यवाद दिया जाए कम है।एक राष्ट्र विकसित तभी हो सकता है जब उसके शिक्षक योग्य हों। विद्यालय डायरेक्टर सैयद मोहम्मद फरहान ने अपने संबोधन में कहां की शिक्षक ही हमारे जीवन के वह दीपक होते हैं जो खुद को जला कर हमारे आसपास फैले हुए अज्ञानता को दूर कर ज्ञान की रोशनी भर देते हैं। छात्र छात्राओं को हमेशा अपने गुरु को पिता के समान ही सम्मान देना चाहिए।गुरु का सम्मान करने वाला शिष्य जीवन में कभी भी असफल नहीं होता है। छात्राओं की ओर से विद्यालय के प्रत्येक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को पुष्पगुच्छ भेंट किया गया। मास्टर जफर अहमद ने आमंत्रित व्यक्तियों एवं अध्यक्ष महोदय का आभार व्यक्त किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह की समाप्ति हुई।उक्त अवसर पर मोहम्मद हसन,अमीना खातून, चिंता सोनी, संगीता राजभर, प्रज्ञा उपाध्याय, हसन जहरा,शेर अब्बास,गौरव कुमार, इफ्फत जहरा, मोहम्मद कैफ,मोहम्मदी खातून,आबिदा खातून, सानिया अंजुम, शहनाज खातून, मोहम्मद शाहिद,मरगूब अहमद,पैगाम फाउंडेशन अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद जमाल, मोहम्मद राशिद,सदफ नूरी, अतिया फिरदौस, रुशदा मरियम,उमैंज़ा मरियम आदि लोग उपस्थित रहे।

खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9838550303,8112931792

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने