*Press Release- SAPTCON2022*


विश्व फिजीयोथेरेपी सप्ताह के अंतर्गत भारत के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान पीजीआई चंडीगढ में स्टूडेंट असोसिएशन ऑफ फिजीकल थेरेपी( एसएपीटी इंडिया )  द्वारा प्रथम राष्ट्रीय महा अधिवेशन " एसएपीटीकोन2022"  - थीम मेडमूव के अंतर्गत फिजीयोथेरेपी राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में भारत के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान पीजीआई चंडीगढ के निर्देशक  एवं एसएपीटीकोन के मुख्य  संरक्षक  प्रोफेसर विवेक लाल  मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे उन्होंनें एसएपीटी इंडिया द्वारा चलाए जा रहे कई राष्ट्रव्यापी  कैंपेन की  बहुत सराहना की व डाक्टर एवं फिजीयोथेरेपीसट को उनके उत्कृष्ट सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पैरालंपीक कमेटी आफ इंडिया के मुख्य संरक्षक, पूर्व सासंद श्री अविनाश राय खन्ना जी ने रोल  आफ फिजीयोथेरेपी इन पैरालंपिक स्पोर्ट्स विषय पर सभी को संबोधित किया व एसएपीटी इंडिया को शुभकामनाऐ प्रेषित की।  सम्मेलन में प्रोफेसर विपिन कौशल , मेडिकल सुपरिटेंडेंट पीजीआई चंडीगढ, श्रीकुमार गौरव धवन(आईआरएस), उप निदेशक पीजीआई चंडीगढ, प्रोफेसर राकेस सहगल, डीन  अकेडमिक  पीजीआई चंडीगढ, डा0 विरेन्द्र गर्ग, विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी), केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, सीए कुमार अभय, वित्तीय सलाहकार, पीजीआई चंडीगढ अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे व सभी ने फिजीयोथेरेपीसट द्वारा  समाज  में दिए गए योगदान की सराहना की। इस सम्मेलन में नानावती मेक्स मुंबई के  फिजीयोथेरेपी के विभागाध्यक्ष विश्व विख्यात प्रोफेसर अलि ईरानी, वाशिंग्टन यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर  श्रले  शरमन, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के फिजीयोथेरेपी के प्रोफेसर  एजीके सिन्हा, पीजीआई चंडीगढ में पीएमआर की  असोसिएट प्रोफेसर सौम्या सक्सेना , आईआईटी रोपड़ के असोसिएट प्रोफेसर जितेंद्र सिंह, डीपस में फिजीयोथेरेपी के असिस्टेंट प्रोफेसर  डा0 आर के मुदगिल ,नाईन की लेक्चरर  डा0 मिनाक्षी अग्निहोत्री आदि द्वारा  वक्ता  के रूप में फिजीयोथेरेपी कै विभिन्न विषयों पर विस्तृत रूप से प्रकाश  डाला गया । इस सम्मेलन में देश भर के फिजीयोथेरेपीसट, फिजीयोथेरेपी छात्र, डाक्टर, नर्सेस  व अन्य  हेल्थकेयर प्रोफेशनल ने भाग लिया।  कार्यक्रम के समापन समारोह में एसएपीटी इंडिया के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष  व कार्यक्रम के मुख्य  संयोजक श्री अनिरुद्ध उनियाल ने सभी के सहयोग  एवं मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया व कहा कि एसएपीटी  इंडिया सदैव समाज हित और राष्ट्र निर्माण के कार्य के लिए दृढ़संकल्पित है और आगे आने वाले समय में भी इस प्रकार  के शिक्षा  एवं स्वास्थ्य लाभ के कार्यक्रम आयोजित करवाती रहेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने