अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त सहायक
लिपिक पदों पर चयन प्रक्रिया प्रारम्भ

दिनांक 16 जनवरी, 2023 तक चयन प्रक्रिया पूर्ण करने का लक्ष्य

संस्था प्रबन्धक द्वारा संस्था में रिक्त सहायक लिपिक के पदों को भरे जाने हेतु प्रस्ताव जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रेषित किये जायेगें

निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया को अपनाते हुए चयन प्रक्रिया को पूर्ण कराया जायेगा

उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा आयोजित PET परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत पर्सेन्टाइल स्कोर प्राप्त अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते
-डॉ0 सरिता तिवारी शिक्षा निदेशक(माध्यमिक)

लखनऊ: 20 सितम्बर, 2022

अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में स्वीकृत लिपिक पदो के सापेक्ष रिक्त पदों में चयन किय जाने हेतु शासन द्वारा समय सारणी निर्धारित की गयी। जिसमें 01 माह की वृद्धि करते हुए दिनांक 16 जनवरी, 2023 तक चयन प्रक्रिया पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में है।
निर्धारित समय-सारणी के अनुसार विद्यालय/संस्था प्रबन्धक द्वारा समयान्तर्गत संस्था में रिक्त लिपिक पद को भरे जाने हेतु प्रस्ताव जनपद के सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षक को दिनांक 24.09.2022 तक उपलब्ध कराया जायेगा।
संस्था प्रबन्धक द्वारा प्रेषित प्रस्ताव का परीक्षणोरान्त जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा समयान्तर्गत निदेशालय को उपलब्ध कराया जायेगा, जिसके उपरान्त निदेशालय द्वारा नियमों के आलोक में परीक्षणोपरान्त रिक्त पद को भरे जाने के सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक को अनुमति प्रदान की जायेगी। विज्ञापन में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उपलब्ध करायी गयी ई-मेल को भी सम्मिलित किया जायेगा तथा विज्ञापन में आवेदन करने हेतु कम से कम 21 दिन का समय प्रदान किया जायेगा। उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा आयोजित PET परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत पर्सेन्टाइल स्कोर प्राप्त अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते है।
सम्पर्क सूत्र: प्रदीप कुमार/धर्मवीर खरे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने