विकाश कुमार निषाद ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
जलालपुर, अंबेडकर नगर। मोहर्रम के मौके पर मंगलवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा बड़े ही एहतराम के साथ जुलूस निकाला गया । हज़रत इमाम हुसैन और उनके 72 जानिसार साथियों की शहादत की याद में निकाले गए ताजिया एवं दुलदुल के जुलूस में देश की शान तिरंगा शान से लोगों द्वारा लहराया गया ।
इस्लाम जिंदाबाद के नारों के साथ या हुसैन या हुसैन की सदाओं से पूरी फिजा गूंज उठी। ताजियों के साथ चल रहे नौजवानों, बुजुर्गों, बच्चों द्वारा छुरी और कमा के मातम के दौरान या हुसैन की सदायें और मौजूद महिलाओं के रोने की सिसकियां गूंजती रहीं। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए । एसडीएम हरि शंकर लाल, क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मौर्य, कोतवाल विजेंद्र प्रसाद शर्मा दल बल समेत मौजूद रहे ।
इस मौके पर विधायक राकेश पांडेय, इब्ने अली जाफरी, मीसम रजा, पूर्व विधायक सुभाष राय , भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, अनिसुरहमान, देवेश मिश्र,कमर हयात, नदीम अंसारी, विकाश निषाद,अबुल बशर अंसारी, बेचन पांडे, दिलीप यादव, अमित मद्धेशिया, सुरेश गुप्त आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know