औरैया // कृषि विभाग ने साफ कर दिया है कि मुख्य उर्वरकों के साथ अन्य उत्पाद के लिए किसानों को बाध्य नहीं किया जाएगा अगर ऐसा किया तो विक्रेता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी एवं उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा किसानों ने धान, बाजरा, उड़द, मूंग, मूंगफली की बुआई कर रहे हैं इसके लिए उन्हें डीएपी, यूरिया, एनपीके आदि उर्वरकों की जरूरत पड़ रही है इसका फायदा विक्रेता उठा रहे हैं वह उर्वरकों के साथ अन्य उत्पाद खरीदने के लिए किसानों पर दबाव बना रहे हैं रबी सीजन में गेहूँ की बुआई के दौरान भी इसी तरह की शिकायतें मिली थीं जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे मुख्य उर्वरकों के साथ कोई अन्य उत्पाद लेने के लिए किसानों को बाध्य न करें ओवर रेटिंग करना भी गैरकानूनी है दोनों की दशाओं में लाइसेंस निरस्त कर FIR दर्ज कराने का प्रावधान है कहा कि यदि किसान को किसी दुकानदार से शिकायत हैं तो उनके मोबाइल नंबर 7839882530 पर शिकायत दर्ज करा सकता है उसके खिलाफ तत्काल एक्शन होगा। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने