जौनपुर। तेज रफ्तार बोलोरो ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को रौंदते हुए हुई फरार,गंभीर

पिता की दवा लेने जा रहे दो चचेरे भाइयों को तेज रफ्तार बोलोरो ने कुचला, एक की हालत हुई गंभीर,

जौनपुर। नगर के लाइनबाजार थाना क्षेत्र स्थित लक्खनपुर चौराहा पर तेज रफ्तार बोलोरो नम्बर UP-74 U 5720 ने मंगलवार की दोपहर लगभग दो बजे एक बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को रौंदते हुए गड्डे में जा फंसी। मौके पर वाहन में सवार दो लोग वाहन को निकालने के लिए वाहन से उतर कर धक्का देने लगे तभी स्थानीय लोग मौके पर भारी संख्या में जुट गए। लोगों को निकट आता देख तब वाहन चालक उन दोनों व्यक्तियों को छोड़कर वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। किन्तु वाहन को धक्का देने वाले दोनों व्यक्तियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। जिन्होंने बताया की बोलोरो चालक का नाम शिवम सिंह पुत्र शत्रुघ्न सिंह हैं जो खुटहन थाना क्षेत्र अंतर्गत शहाबुद्दीनपुर पट्टीनरेन्द्रपुर का निवासी हैं। वही बोलोरो की चपेट में आए दो चचेरे भाइयों में एक युवक अभिषेक सोनकर 32 वर्षीय की हालत नाजूक बताई जा रही हैं जिसे जिला अस्पताल के चिकित्सक द्वारा गंभीर स्थिति देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर किया है। सड़क दुर्घटना में बोलोरो की चपेट में आए दो चचेरे भाइयों में शशिकान्त सोनकर उर्फ बिल्ला पुत्र सुरेन्दर सोनकर 34 वर्षीय निवासी सरफराजपुर मीरपुर थाना लाइनबाजार का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, वही उसका चचेरे भाई अभिषेक सोनकर पुत्र शिवाजी सोनकर 32 वर्षीय निवासी उपरोक्त का दोनों पैर बुरी तरह टूट गया है। जिसकी स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया है। बताते चले की सड़क दुर्घटना में घायल दोनों भाइयों के परिजन उक्त वाहन व वाहन चालक की गिरफ्तारी के लिए देर रात तक चौकियां चौकी पर जुटे रहें। जिसके उपरांत देर रात्रि ही चौकियां चौकी प्रभारी चंदन राय अपने टीम के साथ उक्त वाहन व चालक के धर पकड़ हेतु खुटहन थाना क्षेत्र के ग्राम शहाबुद्दीनपुर पट्टीनरेन्द्रपुर गए लेकिन पुलिस के कथानुसार न तो वाहन मिली ना ही चालक मिला। वही एक तरफ प्रदेश सरकार द्वारा जो दावा किया जाता है की कोई भी आरोपी या अपराधी अपराध करने पश्चात वर्तमान सरकार की पुलिस से बच नहीं सकता। अब देखना यह है कि जनपद की लाइनबाजार पुलिस दो चचेरे भाइयों को रौंदने वाले फरार वाहन और वाहन चालक को कब पकड़ती हैं। घटना को बीते चौबीस घंटे के अधिक होने को आया हैं। घटना के दूसरे दिन परिजनों की तहरीर पर लाइनबाजार थाना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। खबर लिखे जाने तक वाहन व आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने