औरैया // थाना दिबियापुर क्षेत्र के लखनापुर में सोमवार को दो पक्षों में हुए विवाद के बाद हुई मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस से पूर्व प्रधान सतीश राजपूत की नोकझोंक और हाथापाई हुई पुलिस का आरोप है कि इंस्पेक्टर से अभद्रता करते हुए वर्दी फाड़ दी प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधान को छोड़ने की मांग को लेकर धरना भी दिया हालांकि पुलिस ने पूर्व प्रधान सहित करीब 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है वर्तमान में आरोपी की पत्नी प्रधान है लखनापुर में सोमवार दोपहर एक दुकान पर रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई मारपीट की घटना पर दिबियापुर थाने के इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे दोनों पक्षों से तीन युवकों को गाड़ी में बैठाकर थाने ले जाने लगी तभी पूर्व प्रधान सतीश राजपूत भड़क गए और एक पक्ष के लोगों पर पंचायत घर पर लगा झंडा फाड़ने की बात कह पुलिस कर्मियों से उलझ गया जबकि पुलिस जांच में झंडा सही मिला इसके बावजूद पूर्व प्रधान अपने समर्थकों के साथ पकड़े गए तीनों युवकों को छुड़ाने के लिए पुलिस की जीप घेर ली और इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार शर्मा से भिड़ गया, हाथापाई में इंस्पेक्टर की वर्दी फट गई इसी बीच हिरासत में लिए गए लोग मौके से खिसक लिए पुलिस पूर्व प्रधान को पकड़ कर थाने लाई शाम को प्रधान संगठन के पदाधिकारियों को घटना की जानकारी मिली तो आरोपी पूर्व प्रधान सतीश राजपूत की पत्नी लखनापुर की प्रधान अल्पना राजपूत के साथ संगठन के पदाधिकारी थाने में जमा हो गए और धरने पर बैठ गए मामला बढ़ता देख क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ पहुंचे प्रधानों ने सतीश को छोड़े जाने की मांग की रात साढ़े 11 बजे तक प्रधान थाने गेट के बाहर डटे रहे क्षेत्राधिकारी ने उन्हें समझाया गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए सीओ सुरेंद्र नाथ, कई थानों की पुलिस एवं पीएसी जवानों ने गांव लखनापुर में गश्त की दिबियापुर थाने के इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दरोगा कालीचरण की तहरीर पर पूर्व प्रधान सतीश समेत 15 अन्य के खिलाफ शराब पीकर सरकारी कार्य में बाधा, इंस्पेक्टर एवं पुलिस से अभद्रता करने, अभियुक्तों को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लेने की रिपोर्ट दर्ज की गई है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने