जौनपुर। बाजार में राखी की खरीदारी हुई तेज

जौनपुर। रक्षाबंधन नजदीक आने के साथ ही बाजार में राखी की खरीदारी तेज हो गई हैं। रक्षाबंधन के मद्देनजर नगर के प्रमुख बाजारों में दोनों पटरियों की दुकानें सज गई। जहां खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी रही। सबसे ज्यादा खरीदारी राखी और सूखे मिष्ठान्नों की हुई। बहन को उपहार देने के लिए भी लोग खरीदारी में लगे रहे। सबसे ज्यादा भीड़ राखी, सूखे मेवों, रेडीमेंट गारमेंट्स, गिफ्ट गैलरी, जूते चप्पल आदि दुकानों पर रही। जहां लोगों ने पहुंचकर खरीदारी की। मुख्य बाजार में रक्षा बंधन पर्व को लेकर रौनक नजर आई। दोपहर बाद यह स्थिति रही कि बाजार में सड़कों पर पैदल चलने तक की जगह नहीं रही। मुख्य मार्गों के किनारे राखी बेचने के लिए लगाए गए छोटे-छोटे स्टाल पर राखी खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ रही। इसी तरह की स्थिति राखी की स्थायी दुकानों की भी रही। किसी ने भाई की कलाई के लिए रेशम की डोर खरीदी तो किसी ने आर्टिफिशियल राखी पसंद की। छोटे बच्चों में भी राखी पसंद करने को लेकर उत्साह दिखाई दिया। बाजार में बच्चों को कार्टून राखियों सहित म्यूजिकल और लाइटिंग वाली राखियां भी खूब लुभा रही है। एक राखी विक्रेता ने बताया कि इस बार पांच रुपये से लेकर 500 रुपये तक की राखियां बाजार में बिक्री के लिए आई हैं। महिलाओं को खासकर स्वास्तिक और मोतियों से बनी राखियां पसंद आ रही हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने