मछलीशहर। घर घर तिरंगा अभियान के तहत सपाइयों ने क्रान्ति दिवस पर निकाली पदयात्रा

जौनपुर,मछलीशहर। नगर के चुंगी चौराहा स्थित सपा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी  द्वारा आज 9 अगस्त से 15 अगस्त 22 तक घर-घर तिरंगा फहराने के अभियान की शुरुआत समाजवादी पार्टी के चैयरमैन प्रतिनिधि महमूद आलम ने क्रांति दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय से हाथों में तिरंगा झंडा लेकर पदयात्रा और साइकिल रैली के माध्यम से  किया है। पदयात्रा नगर के प्रमुख मार्ग चुंगी से होते हुए पूरे नगर का भ्रमण करते हुए अरुवावा बाजार पर जाकर समाप्त हुई। वहीं पर खादी से बना राष्ट्रीय ध्वज लोगों को प्रदान किया गया और अपने-अपने आवास पर झंडारोहण की अपील भी किया। ज्ञातव्य है कि 8 अगस्त 1942 की रात में ही गांधी जी ने ‘अग्रेजों भारत छोड़ों‘ की ललकार के साथ ‘करो या मरो‘ का मंत्र दिया था। 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों के दमनचक्र के मुकाबले तब समाजवादियों ने आंदोलन की कमान सम्हाली और जयप्रकाश नारायण, डॉ0 राममनोहर लोहिया, अरूणा आसफ अली एवं ऊषा मेहता आदि ने जनता को जागरूक करने तथा आंदोलन को गति देने का काम किया। अगस्त क्रांति के चलते ही भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली। इस मौके पर पूर्व विधायक कैलाश सोनकर, डा तेज बहादुरयादव,सूर्यभान यादव,प्रधान मुकेश यादव,पंधारी लाल यादव , डा मनोज यादव,राकेश मौर्य, इज़हार खान,आरिफ अंसारी, अरशद इलाहाबादी,आदि सकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने