शाहगंज। सिगरेट उधार न देने पर दुकानदार को मारा चाकू, हालत गंभीर

जौनपुर,शाहगंज। नगर पश्चिमी कौडिय़ां मोहल्ले में मंगलवार की सुबह दुकानदार द्वारा उधार का सिगरेट न देने पर हुए विवाद के बाद मनबढ़ युवकों ने दुकानदार पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उपचार के लिए राजकीय पुरुष अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। उक्त मोहल्ला निवासी चंदन अग्रहरि (22) पुत्र स्व. शंकरलाल अपने मकान में जनरल स्टोर की दुकान चलाता है। मंगलवार की सुबह आठ बजे मोहल्ले का एक युवक दुकान पर पहुंचा। जो उधार में सिगरेट मांगने लगा। जिसपर दुकानदार ने उधार देने से मना कर दिया। मनबढ़ युवक गाली गलौज करते दुकान चला गया। कुछ समय बाद अपने एक साथी के साथ पहुंचे युवक ने दुकानदार के गले पर चाकू से  हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल की चीख पुकार सुनकर लोग पहुंचे तबतक हमलावर मौके से भाग निकले। परिजन घायल को उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाए। जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाबत प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने बताया कि परिवार द्वारा कोई तहरीर नही मिली है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने