मछलीशहर। वैदिक काल से चली आ रही गुरु शिष्य परंपरा- मनीष शरण महराज

जौनपुर, मछलीशहर। स्थानीय क्षेत्र के प्रसिद्ध दियावा महादेव धाम में आयोजित श्री रामकथा महोत्सव में श्री धाम अयोध्या से पधारे आचार्य मनीष शरण महराज जी ने गुरु शिष्य की परंपरा को वैदिक काल से चली आ रही परंपरा बताया। कथा महोत्सव के पांचवे दिन श्री महराज जी ने बताया कि गुरु वशिष्ठ ने शिष्य श्री राम को मानव जीवन की रक्षा के लिए वन को ले गए,और शिष्य श्री राम ने अपने पूरे जीवन में गुरु शिष्य की परंपरा को अक्षरश: पूरित किया।श्री राम कथा महोत्सव का आयोजन श्री रामकथा सेवासमिति दियावा महादेव द्वारा किया जा रहा है। जिसमे प्रतिदिन उपस्थित भक्तजनों को समिति की तरफ से सुंदरकांड की पुस्तक समिति की तरफ से भेट की जा रही है। कथा श्रवण वालो में वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रह्मदेव तिवारी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय त्रिपाठी,मिथिलेश दुबे,राघवेन्द्र दुबे,चिंतामणि मिश्र,महानारायन शुक्ल सहित बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने