मछलीशहर। बिजली चेकिंग में अवरोध व गाली गलौज करने पर थाने पर दिया तहरीर

जौनपुर,मछलीशहर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा जी लाइन हानि को घटाने और बिजली चोरी पर अंकुश लगाकर उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन उनके इस प्रयास को धरातल पर पूरा करने वाले बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को आये दिन चेकिंग के दौरान अवरोध, झड़प और गाली गलौज का सामना करना पड़ रहा है। मामला जौनपुर के मछलीशहर कस्बे का है जहाँ मोहल्ला चैलहा में बिजली चेकिंग के दौरान मोहल्ले के अराजक तत्वों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर बिजली चेकिंग कार्य प्रभावित किया गया और बिजली विभाग की टीम को गाली देते हुए अभद्र व्यवहार किया गया। इस सम्बन्ध में चेकिंग टीम का नेतृत्व कर रहे मछलीशहर के जे.ई. अभिषेक केसरवानी द्वारा चैलहा मोहल्ला निवासी अखिलेश मौर्या s/o अर्जुन मौर्या, अरविंद मौर्या s/o गोपाल मौर्या एवम सूरज मौर्या s/o फूलचंद्र मौर्या के विरुद्ध सरकारी कार्य मे बाधा, गाली गलौज, दुर्व्यवहार एवं धमकी देने हेतु मुकदमा दर्ज करने के लिए थाना मछलीशहर में तहरीर दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने