अयोध्या 
अनियमितता तथा भ्रष्टाचार की जांच करने गोडवा पहुंचे जांच अधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण। शिकायतकर्ता गणेश्वर चौहान  के जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र के बाद किया स्थलीय निरीक्षण।मनरेगा मजदूरों से कार्य ना करा कर प्रधान प्रतिनिधि अनुज मिश्रा के ऊपर जेसीबी से कार्य कराने का आरोप। पंचायत सदस्यों की बैठक ना करने का आरोप। मनरेगा में सगे भाइयों सहित दर्जन भर समर्थकों की फर्जी तरीके से हाजिरी लगाकर सरकारी धन का बंदरबांट करने का आरोप। अनुज मिश्रा के प्रधान प्रतिनिधि लिखने पर भी शिकायतकर्ता ने खड़े किए सवाल। कहा पंचायती राज में प्रतिनिधि का नहीं है प्रावधान। अनुज मिश्रा किस हैसियत से खुद को लिखते हैं प्रधान प्रतिनिधि...?। ग्राम पंचायत के अभिलेख ना मुहैया करा पाने पर ग्राम विकास अधिकारी प्रतिभा को जांच अधिकारी ने लगाई कड़ी फटकार। क्षेत्रीय ग्रामीण विकास संस्थान अयोध्या के आचार्य हैं जांच अधिकारी पंकज श्रीवास्तव।

अयोध्या
सवालों के घेरे में पूर्ति कार्यालय सोहावल के कर्मचारियों की कार्यगुजारी। अराजक तत्वों द्वारा सरेंडर पेपर पर फर्जी दस्तखत बनाकर उपभोक्ताओं के राशन कार्ड  कराए जा रहे हैं सरेंडर। पूर्ति कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों को नहीं है कानो कान खबर। एक उपभोक्ता ने की है तहसील दिवस में शिकायत तो दूसरा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिल कर शिकायत करने की कह रहा है बात। सोखावां ग्राम पंचायत के रहने वाले हैं दोनों शिकायतकर्ता।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने