डीआईओएस गोविन्द राम ने भारतीय विद्यालय उतरौला का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशानिर्देश
डीआईओएस ने अनुशासन, साफ -सफाई,पठन-पाठन तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम आदि के बारें में  बच्चों को दी आवश्यक जानकारी

डीआईओएस ने कई कक्षाओं का किया निरीक्षण, विद्यार्थियों से किए सवाल जवाब
डीआईओएस ने आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत बच्चों एवं अभिभावकों से अपने घरों पर तिरंगा झण्डा फहराने की अपील की

जिला विद्यालय निरीक्षक ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानाचार्य को दिए जरूरी निर्देश


उतरौला (बलरामपुर)।
भारतीय विद्यालय इ०का०उतरौला का जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम ने औचक निरीक्षण कर प्रधानाचार्य को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।  डीआईओएस ने प्रार्थना स्थल पर छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए शिक्षा के महत्व, अनुशासन, साफ-सफाई, हर घर तिरंगा कार्यक्रम एवं स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। बच्चों को सार्थक जीवन शैली अपनाने की सलाह दी। उन्होंने सभी बच्चों से आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की। डीआईओएस गोविंद राम ने  कक्षा 7, 8, 9,10 ,11 एवं 12 की कक्षाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से विभिन्न विषयों पर कई सवाल जवाब भी किए। कई विद्यार्थियों ने उनके सवालों के जवाब दिए। डीआईओएस ने कक्षा में बच्चों को पठन-पाठन के सम्बंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की। उन्होंने पठन-पाठन,विद्यालय साफ-सफाई एवं अनुशासन पर प्रसन्नता व्यक्त की। विद्यालय के कक्षा 12 के छात्र मोहम्मद कैफ द्वारा जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर डीआईओएस ने प्रार्थना स्थल पर उक्त छात्र की तारीफ की तथा मण्डलीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी। डीआईओएस ने बच्चों से कहा कि आप सभी अपने भाग्य के निर्माता आप स्वयं हैं। आप सभी अभी से तय करें कि आपको जीवन क्या बनना है। उसी के अनुरूप परिश्रम करें। एक दिन आप अवश्य सफल हो जाएंगे।  इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुमेश कुमार सरोज,शिक्षक राम मोहन श्रीवास्तव,दुर्गा प्रसाद, मोहम्मद इस्लाम, शरद कुमार श्रीवास्तव, सुरेन्द्र कुमार, दीपक चौरसिया, दुर्गेश कुमार, श्याम कृष्ण श्रीवास्तव,पीटीआई अर्पण पाण्डेय, यशपाल सिंह,जितेंद्र कुशवाहा, प्रियंका मिश्रा,शिल्पी केसरी, प्रधान लिपिक अमरेश पाण्डेय, प्रेम कुमार त्रिपाठी, सीता राम वर्मा, ईश्वर सरन, इन्द्र बहादुर, वीरेन्द्र,राजेन्द्र तिवारी, सुनील द्विवेदी, नानबाबू, अमरनाथ, दिनेश, रमेश सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा भारी संख्या मे छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने