जौनपुर। पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

कब्जे से 11 किलो 400 ग्राम गांजा व नगद रु0 17700 सहित 1 चेन, 2 अंगूठी पीली धातु व एक जोड़ी पायल सफेद धातु बरामद

जौनपुर। कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम द्वारा पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,जिनके कब्जे से 11 किलो 400 ग्राम गांजा व नगद रु0 17700 सहित 1 चेन, 2 अंगूठी पीली धातु व एक जोड़ी पायल सफेद धातु बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में रविवार की रात्रि में पुलिस टीम कोतवाली व स्वाट टीम वसर्विलांस टीम द्वारा कृषि भवन पार्क के पास गाड़ा बन्दी करके अपराध नियंत्रण हेतु संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। की दौराने चेकिंग तीन अभियुक्त 1- रवि चौहान पुत्र अरविन्द चौहान नि0 हरईपुर थाना लाइन बाजार जनजद जौनपुर मूल निवास  स्थान कठिराव थाना फुलपुर जनपद- वाराणसी व पिन्टू उर्फ ठाकुर प्रसाद बिन्द पुत्र स्व0 कृपाशंकर बिन्द नि0 मियापुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर, व सोहित सेठ पुत्र वंशगोपाल सेठ नि0 कसेरी बाजार थाना कोतवाली जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी के 01 चेन, 02 अंगूठी, पीली धातु 01 जोड़ी पायल, सफेद धातु  व नगद रु0 17700,व 11 किलो 400 ग्राम गांजा नाजायज बरामद हुआ। बरामद चोरी के माल के सम्बन्ध मे पुर्व मे थाना कोतवाली जौनपुर पर मु0 अ0 स 155/22 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है। बरामद नाजायज गांजा के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0 अ0 स0 200/22 धारा 8/20 NDPS ACT  बनाम रवि चौहान पुत्र अरविन्द चौहान नि0 हरईपुर थाना लाइन बाजार जनजद जौनपुर मूल निवास  स्थान कठिराव थाना फुलपुर जनपद- वाराणसी, व मु0 अ0 स0 201/22 धारा 8/20 NDPS ACT  बनाम पिन्टू उर्फ ठाकुर प्रसाद बिन्द पुत्र स्व0 कृपाशंकर बिन्द नि0 मियापुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर के विरुध पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने