जौनपुर। समाजसेवी राजेश ने भटकी हुई लड़की को पहुंचाया अस्थाई महिला आश्रय गृह

जौनपुर। समाजसेवी राजेश, जो कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं,और जनपद में असहाय, लाचार, दुर्घटनाग्रस्त, अर्ध विक्षिप्त तथा विकलांग लोगों की सहायता  कल्याण हेतु बहुचर्चित समाजसेवी हैं। इनको सूरज यादव नाम के व्यक्ति ने फोन करके बताया कि वाजिदपुर तिराहा के पास एक लड़की, जो एक पैर से विकलांग है, कहीं से भटक करके इधर उधर टहल रही है, जैसे ही समाजसेवी को पता लगा समाजसेवी तत्काल वहां पहुंच करके उस लड़की के बारे में जानकारी लेना चाहा। लेकिन लड़की जानकारी देने में अक्षम थी वह कह रही थी मुझे कुछ याद नहीं है फिर समाजसेवी राजेश में रोडवेज स्थित एक होटल पर ले जा कर के उसको खाना खिलाया और फिर वहां से महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर फोन कर के सारी स्थिति को अवगत कराया। उसके बाद 112 नंबर की पुलिस आई वह लोग भी कुछ उस लड़की की मदद हेतु निर्णय लेने में अक्षम थे फिर उन्होंने महिला कॉन्स्टेबल से संपर्क करके उनको बुलाया और फिर उसको लाइन बाजार थाने पर ले जाया गया कानूनी प्रक्रिया के बाद उसको करंजकला ब्लॉक स्थित वन स्टॉप सेंटर ,अस्थाई महिला आश्रय गृह में रखा गया
इस अभियान में राम सजीवन मोदनवाल, हर्ष मोदनवाल और अभिषेक कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने