मीरजापुर मे गंगा का उफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। चेतावनी बिंदु 76.724 मीटर पार कर गंगा का जलस्तर शुक्रवार की शाम 77.09 मीटर पहुंच गया, जो खतरे के निशान से मात्र 0.634 मीटर दूर है। खतरे का निशान 77.724 मीटर है।
शुक्रवार की शाम चार बजे तीन सेमी. प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा का बढ़ाव जारी रहा। जलस्तर बढ़ने से गंगा से जुड़ी सहायक नदियों और नालों में उफान आ गया है। तटवर्ती इलाकों में एक के बाद एक खेत में बोई फसलों को डूबोते हुए पानी तेजी से गांवों की ओर पहुंच रहा है। सदर व चुनार तहसील क्षेत्र के तटवर्ती अधिकांश गांव व घर धीरे-धीरे पानी से घिरते जा रहे हैं। कई स्थानों पर लोगों के लिए नाव ही सहारा बना हुआ है। 
पुरब पट्टी, अनिरुद्ध पुर पश्चिम पट्टी में खेत तक पहुंचे गंगा से खेतों में बोई फसलें जलमग्न हो गईं हैं। नेनुआ, मिर्चा, बैगन, कोहड़ा, कद्दू, लौकी सहित अन्य फसलें पानी में डूबकर बर्बाद हो गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने