ज्ञानवापी और हिंदुत्व पर मंथन के लिए देश भर के धर्माचार्यों ने रविवार को काशी में मंथन किया। सिगरा स्थित ब्रह्मर्षि आवास पर आयोजित बैठक में देश भर के महामंडलेश्वर शामिल रहे। अखिल भारतीय संत समिति की ओर से आयोजित बैठक में ज्ञानवापी के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। ज्ञानवापी मामले को संत समाज आंदोलन का रूप देगा। ज्ञानवापी मसले पर धार्मिक विभाजन हो रहा है। यह ठीक नहीं है। इस पर समाज का मार्गदर्शन करना जरूरी है।इसके लिए महामंडलेश्वर का कार्य कर्तव्य निर्धारित होगा। सरकार की ओर से प्रोटोकॉल निर्धारित करने की मांग होगी। आगामी दिनों में देशभर के संत काशी आएंगे। सभी ज्ञानवापी की यात्रा-परिक्रमा और पूजन करेंगे संतों ने कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि हम देश की आजादी के 75वें वर्ष के साक्षी बन रहे हैं। इस दौरान  महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी, महामंडलेश्वर अभयानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर चंद्रेश्वर गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद पुरी, स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती, महंत बालक दास और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी शामिल रहे। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने